झांसी : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान की शिक्षिका आरती वर्मा को कला सृजित मातृ शक्ति कला कुमुदिनी सम्मान मिलने पर संस्थान में सोमवार को विभाग के शिक्षकों, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने उन्हें सम्मानित किया. आरती मुख्यतः लोक परंपराओं पर आधारित चित्रकारी करती हैं. आरती को यह सम्मान स्वर्गीय भगवान दास गुप्ता की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर जबलपुर के रानी दुर्गावती संग्रहालय में महिला लोक कला प्रदर्शनी लोक स्तुति 2021 के आयोजन पर दिया गया.
संस्था के सचिव डॉक्टर अजय गुप्ता ने बताया कि लोक कलाओं का पालन पोषण महिलाओं से होता रहा है और इन कलाओं को संरक्षित करने में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इसी भावना को ध्यान में रखकर यह सम्मान प्रत्येक वर्ष दिया जाता है.
इस मौके पर ललित कला संस्थान की समन्वयक डॉक्टर सुनीता, पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉक्टर कौशल त्रिपाठी, डॉक्टर अजय कुमार गुप्ता ने आरती वर्मा को सम्मान पत्र और शाल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान संस्थान के शिक्षक बृजेश सिंह परिहार, दिलीप कुमार, मुकुल वर्मा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.