ETV Bharat / state

2 हजार रुपये के लालच में खंभे पर चढ़कर तार चोरी कर रहा था छात्र, करंट लगने से हुई मौत - Theft of wire in greed of two thousand

झांसी में एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों ने छात्र को लालच देकर बिजली के तार कटवाने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 10:43 PM IST

झांसी: जनपद में बिजली का तार चोरी करते समय करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की फरियाद लगाई है. छात्र को एक व्यक्ति ने 2 हजार रुपये का लालच देकर चोरी के लिए बुलाया था.

थाना समथर क्षेत्र के ग्राम छेऔंटा में बुधवार को एक छात्र को बिजली के तार काटते समय करंट लग गया. छात्र को इलाज के झांसी मेडिकल कॉलेज में लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के चाचा राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनका भतीजा दीपक मलखान सिंह (17) 8वीं का छात्र था. उसके पिता थाना समथर में चौकीदार हैं. बुधवार की सुबह दीपक घर पर पढ़ाई कर रहा था. तभी गांव का ही लड़का अजय (23) घर आया और भतीजे दीपक को अपने साथ ले गया. अजय ने दीपक को 2 हजार रुपये का लालच देकर बिजली के तार काटने के लिए कहा. अजय ने दीपक से कहा कि दोनों चोरी के तारों को मिलकर बेच देंगे. इसके बाद अजय ने दीपक को गांव के ही एक बिजली खंबे पर चढ़ा दिया और कहा कि उसने लाइनमैन से कहकहर शट डाउन ले लिया है.

राजेंद्र सिंह ने बताया कि अजय गांव के लाइनमैन के साथ रहता है. गांव में बिजली खराब हो जाने पर ज्यादातर अजय शट डाउन लेकर बिजली सुधार देता है. इसी बात पर भरोसा करके दीपक खंभे पर चढ़ गया. अजय के कहने पर उसने बिजली का तार काटते ही उसको करंट लग गया. जिसके बाद दीपक खंभे से नीचे जमीन पर गिर गया. दीपक को जमीन पर गिरते देख अजय घबरा गया और मौके से फरार हो गया.

कुछ देर बाद वहां से निकलने वाले ग्रामीणों ने जब दीपक को जमीन पर पड़ा देखा तो को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने दीपक को पास के अस्पताल में दिखाया. जहां से उसको झांसी के लिए रेफर कर दिया. परिजनों दीपक को झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए. जहां डॉक्टर ने परीक्षण करने के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया. इस बात की शिकायत करने जब मृतक दीपक की बड़ी बहन आरोपी अजय के घर गई, तो अजय के परिजनों ने उसकी पिटाई कर पुलिस से शिकायत न करने धमकी देते हुए भागा दिया.

यह भी पढे़ं: फिरोजाबाद में दो किसानों की करंट से मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा

झांसी: जनपद में बिजली का तार चोरी करते समय करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की फरियाद लगाई है. छात्र को एक व्यक्ति ने 2 हजार रुपये का लालच देकर चोरी के लिए बुलाया था.

थाना समथर क्षेत्र के ग्राम छेऔंटा में बुधवार को एक छात्र को बिजली के तार काटते समय करंट लग गया. छात्र को इलाज के झांसी मेडिकल कॉलेज में लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के चाचा राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनका भतीजा दीपक मलखान सिंह (17) 8वीं का छात्र था. उसके पिता थाना समथर में चौकीदार हैं. बुधवार की सुबह दीपक घर पर पढ़ाई कर रहा था. तभी गांव का ही लड़का अजय (23) घर आया और भतीजे दीपक को अपने साथ ले गया. अजय ने दीपक को 2 हजार रुपये का लालच देकर बिजली के तार काटने के लिए कहा. अजय ने दीपक से कहा कि दोनों चोरी के तारों को मिलकर बेच देंगे. इसके बाद अजय ने दीपक को गांव के ही एक बिजली खंबे पर चढ़ा दिया और कहा कि उसने लाइनमैन से कहकहर शट डाउन ले लिया है.

राजेंद्र सिंह ने बताया कि अजय गांव के लाइनमैन के साथ रहता है. गांव में बिजली खराब हो जाने पर ज्यादातर अजय शट डाउन लेकर बिजली सुधार देता है. इसी बात पर भरोसा करके दीपक खंभे पर चढ़ गया. अजय के कहने पर उसने बिजली का तार काटते ही उसको करंट लग गया. जिसके बाद दीपक खंभे से नीचे जमीन पर गिर गया. दीपक को जमीन पर गिरते देख अजय घबरा गया और मौके से फरार हो गया.

कुछ देर बाद वहां से निकलने वाले ग्रामीणों ने जब दीपक को जमीन पर पड़ा देखा तो को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने दीपक को पास के अस्पताल में दिखाया. जहां से उसको झांसी के लिए रेफर कर दिया. परिजनों दीपक को झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए. जहां डॉक्टर ने परीक्षण करने के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया. इस बात की शिकायत करने जब मृतक दीपक की बड़ी बहन आरोपी अजय के घर गई, तो अजय के परिजनों ने उसकी पिटाई कर पुलिस से शिकायत न करने धमकी देते हुए भागा दिया.

यह भी पढे़ं: फिरोजाबाद में दो किसानों की करंट से मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.