झांसी: जिले के प्रदर्शनी मैदान पर निर्माणाधीन अटल एकता पार्क में लगाये जाने के लिए निर्मित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा झांसी आ चुकी है. गुजरात में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनाने वाले प्रख्यात मूर्तिकार राम सुतार ने अटल बिहारी बाजपेयी की इस आदमकद प्रतिमा का निर्माण किया है. इस नवनिर्मित प्रतिमा को पार्क में स्थापित करने और इसके उद्घाटन की तैयारी की जा रही है.
भव्य पुस्तकालय का किया जा रहा है निर्माण
पार्क में इसे स्थापित करने के लिए फाउंडेशन भी तैयार किया जा रहा है. अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर निर्मित इस पार्क के बीचों-बीच एक भव्य पुस्तकालय का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही जॉगिंग ट्रैक, ओपन एयर थियेटर सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं इस पार्क में उपलब्ध हैं जो इसे झांसी के सबसे बेहतरीन और भव्य पार्क के रूप में पहचान दिलाती हैं. प्रशासन की तैयारी है कि पार्क के काम को अंतिम रूप देते हुए पूर्व पीएम की प्रतिमा का भी जल्द अनावरण कराया जाए.
यह पार्क लगभग पूरा होने की अवस्था में है. इसमें एक से दो महीने और लग सकते हैं. पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा आ गई है. काफी भव्य प्रतिमा है और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनाने वाले मूर्तिकार राम सुतार ने इस प्रतिमा का निर्माण किया है. पार्क की लगभग सभी व्यवस्थाएं पूर्ण होने की ओर हैं. बहुत जल्द इस पार्क को झांसी की जनता के सुपुर्द करेंगे.
-सर्वेश कुमार दीक्षित, उपाध्यक्ष, झांसी विकास प्राधिकरण