ETV Bharat / state

कथावाचक देवकी नन्दन के विवादित बयान पर महिला आयोग ने भेजा नोटिस

उत्तर प्रदेश के झांसी में प्रवचन के दौरान कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने बेटे से गर्लफ्रेंड के बारे में पूछने वाली मां को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की है. इस मामले पर राज्य महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है.

state-womens-commission-issued-notice-to-devaki-nandan
कथावाचक देवकी नंदन को महिला आयोग ने दिया नोटिस
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 7:41 PM IST

झांसी: कथा वाचक देवकी नन्दन ठाकुर को राज्य महिला आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. देवकी नंदन ठाकुर ने झांसी में पिछले दिनों एक प्रवचन के दौरान बेटे से गर्लफ्रेंड के बारे में पूछने वाली मां को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी. यह मामला राज्य महिला आयोग के संज्ञान में आया था. आयोग की सदस्य डॉ. कंचन जायसवाल ने झांसी में बताया कि इस मामले में आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

कथावाचक देवकी नन्दन ठाकुर ने दिया विवादित बयान, महिला आयोग ने भेजा नोटिस.
कथावाचक देवकी नन्दन ठाकुर ने झांसी में प्रवचन कार्यक्रम में कहा था कि 'मां अगर अपने बेटे से गर्लफ्रेंड के बारे में पूछती है और कहती बेटा अगर गर्लफ्रेड हो तो बता देना मैं खुद ही बात कर लूंगी', तो यह मां मॉडर्न नहीं है. ऐसी मां को कथावाचक ने अमर्यादित बताया था. कहा था कि ऐसी मां, मां नहीं है. ये बच्चे की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है. खुद का तो जो कुछ है सो है. बच्चे की भी जिंदगी बर्बाद कर रही है.

झांसी में एक कथावाचक के द्वारा कहा गया था कि मां यदि अपने बच्चे से उसके मित्र के बारे में पूछ लेती है, तो वह अमर्यादित है, बच्चे को गलत काम के लिए प्रमोट कर रही है. ऐसे अपशब्द कहना महिला की मान-मर्यादा के खिलाफ है. उस बात को यहां के लोगों ने नोटिस लिया. यह बात आयोग में पहुंची. आयोग से उनको कारण बताओ नोटिस गया है.
-डॉ. कंचन जायसवाल, राज्य महिला आयोग

झांसी: कथा वाचक देवकी नन्दन ठाकुर को राज्य महिला आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. देवकी नंदन ठाकुर ने झांसी में पिछले दिनों एक प्रवचन के दौरान बेटे से गर्लफ्रेंड के बारे में पूछने वाली मां को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी. यह मामला राज्य महिला आयोग के संज्ञान में आया था. आयोग की सदस्य डॉ. कंचन जायसवाल ने झांसी में बताया कि इस मामले में आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

कथावाचक देवकी नन्दन ठाकुर ने दिया विवादित बयान, महिला आयोग ने भेजा नोटिस.
कथावाचक देवकी नन्दन ठाकुर ने झांसी में प्रवचन कार्यक्रम में कहा था कि 'मां अगर अपने बेटे से गर्लफ्रेंड के बारे में पूछती है और कहती बेटा अगर गर्लफ्रेड हो तो बता देना मैं खुद ही बात कर लूंगी', तो यह मां मॉडर्न नहीं है. ऐसी मां को कथावाचक ने अमर्यादित बताया था. कहा था कि ऐसी मां, मां नहीं है. ये बच्चे की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है. खुद का तो जो कुछ है सो है. बच्चे की भी जिंदगी बर्बाद कर रही है.

झांसी में एक कथावाचक के द्वारा कहा गया था कि मां यदि अपने बच्चे से उसके मित्र के बारे में पूछ लेती है, तो वह अमर्यादित है, बच्चे को गलत काम के लिए प्रमोट कर रही है. ऐसे अपशब्द कहना महिला की मान-मर्यादा के खिलाफ है. उस बात को यहां के लोगों ने नोटिस लिया. यह बात आयोग में पहुंची. आयोग से उनको कारण बताओ नोटिस गया है.
-डॉ. कंचन जायसवाल, राज्य महिला आयोग

Intro:नोट - देवकी नन्दन के विजुअल रैप से भेजे गए हैं। वह विजुअल आस्था चैनल पर प्रसारित हुए थे, जो वायरल हो रहे थे। उसे क्रॉप कर भेजा गया है।


झांसी. कथा वाचक देवकी नन्दन ठाकुर को राज्य महिला आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। देवकी नंदन ठाकुर ने झांसी में पिछले दिनों एक प्रवचन कार्यक्रम के दौरान माँ को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी। यह मामला राज्य महिला आयोग के संज्ञान में आया था। आयोग की सदस्य डॉ कंचन जायसवाल ने झांसी में बताया कि इस मामले में आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।


Body:यह थी कथावाचक की टिप्पणी

कथावाचक देवकी नन्दन ठाकुर ने झांसी में प्रवचन कार्यक्रम में कहा था कि मां अगर अपने बेटे से गर्लफ्रेंड के बारे में पूछती है तो यह माँ मॉडर्न नहीं है। व्यभिचारिणी है। चरित्रहीन है। कैरेक्टर लेस है। ये माँ माँ नहीं है। ये बच्चे की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है। खुद का तो जो कुछ है सो है। बच्चे की भी जिंदगी बर्बाद कर रही है।


Conclusion:महिला आयोग ने की कार्रवाई

राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ कंचन जायसवाल ने बताया कि झांसी में एक कथावाचक के द्वारा कहा गया था कि माँ यदि अपने बच्चे से उसके मित्र के बारे में पूछ लेती है, तो वह व्यभिचारिणी है। वो माँ गन्दे कैरेक्टर वाली है और अपने बच्चे को गलत काम के लिए प्रमोट कर रही है। ऐसे अपशब्द कहना महिला की मान-मर्यादा के खिलाफ है। उस बात को यहां के लोगों ने नोटिस लिया। यह बात आयोग में पहुँची। आयोग से उनको कारण बताओ नोटिस गया है।

बाइट - देवकी नन्दन ठाकुर - कथावाचक ( फाइल )
बाइट - डॉ कंचन जायसवाल - सदस्य, राज्य महिला आयोग

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
Last Updated : Nov 26, 2019, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.