ETV Bharat / state

आज से झांसी से आगरा के बीच विशेष ट्रेन का संचालन शुरू

झांसी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए झांसी से आगरा के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन आज से हर रोज दोनों दिशाओं में संचालित की जायेगी.

झांसी से आगरा के बीच विशेष ट्रेन का संचालन
झांसी से आगरा के बीच विशेष ट्रेन का संचालन
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 5:31 AM IST

झांसीः यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने झांसी और आगरा के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन आज से हर रोज दोनों दिशाओं में चलायी जायेगी. ये स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित होगी. इसमें सामान्य श्रेणी के दस, स्लीपर श्रेणी के एक और एसएलआरडी श्रेणी के दो कोच उपलब्ध होंगे.

ये होगा टाइम
रेलगाड़ी संख्या 01807 झांसी-आगरा विशेष रेलगाड़ी झांसी स्टेशन से आगरा के लिए सुबह 06:10 पर रवाना होकर 11:05 पर आगरा पहुँच जाएगी. इसी तरह आगरा से रेलगाड़ी संख्या 01808 आगरा-झांसी विशेष रेलगाड़ी शाम को 19:45 पर आगरा स्टेशन से रवाना होगी और 14:40 बजे झांसी स्टेशन पहुँचेगी. ये स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में झांसी, दतिया, सोनागिर, डबरा, आंतरी, ग्वालियर, बानमौर, मुरैना, हेतमपुर, धौलपुर, मनिया, जाजऊ, भांडई और आगरा स्टेशनों पर ठहराव लेगी. कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेनों के बंद होने से इस रुट पर सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस रूट पर बड़ी संख्या में ऐसे यात्री भी हैं, जो नियमित तौर पर सफर करते हैं.

झांसीः यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने झांसी और आगरा के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन आज से हर रोज दोनों दिशाओं में चलायी जायेगी. ये स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित होगी. इसमें सामान्य श्रेणी के दस, स्लीपर श्रेणी के एक और एसएलआरडी श्रेणी के दो कोच उपलब्ध होंगे.

ये होगा टाइम
रेलगाड़ी संख्या 01807 झांसी-आगरा विशेष रेलगाड़ी झांसी स्टेशन से आगरा के लिए सुबह 06:10 पर रवाना होकर 11:05 पर आगरा पहुँच जाएगी. इसी तरह आगरा से रेलगाड़ी संख्या 01808 आगरा-झांसी विशेष रेलगाड़ी शाम को 19:45 पर आगरा स्टेशन से रवाना होगी और 14:40 बजे झांसी स्टेशन पहुँचेगी. ये स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में झांसी, दतिया, सोनागिर, डबरा, आंतरी, ग्वालियर, बानमौर, मुरैना, हेतमपुर, धौलपुर, मनिया, जाजऊ, भांडई और आगरा स्टेशनों पर ठहराव लेगी. कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेनों के बंद होने से इस रुट पर सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस रूट पर बड़ी संख्या में ऐसे यात्री भी हैं, जो नियमित तौर पर सफर करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.