ETV Bharat / state

16 अगस्त से शुरू होगा झांसी-बांदा के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 1:55 AM IST

झांसी से बांदा के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन 16 अगस्त से शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में हर रोज संचालित होगी और इसे अनारक्षित ट्रेन के रूप में संचालित किया जाएगा. कोविड संक्रमण की दर बेहद कम हो जाने के साथ ही रेलवे अब उन रूटों पर फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है.

ट्रेन.
ट्रेन.

झांसी: कोविड संक्रमण की दर बेहद कम हो जाने के साथ ही रेलवे अब उन रूटों पर फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है, जिन पर नियमित यात्रियों की संख्या काफी अधिक है और ट्रेनों का संचालन बंद होने से यात्री परेशान हैं. झांसी से बांदा के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन 16 अगस्त से शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में हर रोज संचालित होगी और इसे अनारक्षित ट्रेन के रूप में संचालित किया जाएगा. ट्रेन का संचालन शुरू हो जाने से इस रूट पर सफर करने वाले बहुत सारे यात्रियों की मुश्किलें काफी कम हो जाएगी.

रेलगाड़ी संख्या 01809 झांसी-बांदा अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी हर रोज झांसी से बांदा के लिए संचालित होगी. जबकि रेलगाड़ी संख्या 01810 बांदा-झांसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन हर रोज बांदा से झांसी के लिए संचालित होगी. दोनों दिशाओं में यह स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन झांसी, ओरछा, बरुआसागर, निवाड़ी, मगरपुर, टेहरका, रानीपुर रोड, मऊरानीपुर, रोरा, हरपालपुर, घुटई, बेलाताल, कुलपहाड़, चरखारी रोड, महोबा, बड़ीपुरा, कबरई, मटौंध, खैरार और बांदा जंक्शन पर ठहराव लेगी.

दरअसल, कोविड संक्रमण के बाद रेलवे ने ट्रेनों का संचालन रोक दिया था. इस बीच स्पेशल ट्रेनों के रूप में इनका संचालन शुरू किया गया है और रेलवे की कोशिश है कि यात्रियों को आवागमन की दिक्कतों से निजात मिल सके. कोविड संक्रमण के मामलों के कम होने के बाद रेलवे ने लगातार ठप पड़े ट्रेनों के परिचालन की दिशा में कदम बढ़ाया है. उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक कोविड की स्थितियों का आंकलन करते हुए रेलवे ट्रेनों के परिचालन का काम कर रहा है.

इसे भी पढ़ें - काबुल से 129 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली पहुंची

झांसी: कोविड संक्रमण की दर बेहद कम हो जाने के साथ ही रेलवे अब उन रूटों पर फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है, जिन पर नियमित यात्रियों की संख्या काफी अधिक है और ट्रेनों का संचालन बंद होने से यात्री परेशान हैं. झांसी से बांदा के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन 16 अगस्त से शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में हर रोज संचालित होगी और इसे अनारक्षित ट्रेन के रूप में संचालित किया जाएगा. ट्रेन का संचालन शुरू हो जाने से इस रूट पर सफर करने वाले बहुत सारे यात्रियों की मुश्किलें काफी कम हो जाएगी.

रेलगाड़ी संख्या 01809 झांसी-बांदा अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी हर रोज झांसी से बांदा के लिए संचालित होगी. जबकि रेलगाड़ी संख्या 01810 बांदा-झांसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन हर रोज बांदा से झांसी के लिए संचालित होगी. दोनों दिशाओं में यह स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन झांसी, ओरछा, बरुआसागर, निवाड़ी, मगरपुर, टेहरका, रानीपुर रोड, मऊरानीपुर, रोरा, हरपालपुर, घुटई, बेलाताल, कुलपहाड़, चरखारी रोड, महोबा, बड़ीपुरा, कबरई, मटौंध, खैरार और बांदा जंक्शन पर ठहराव लेगी.

दरअसल, कोविड संक्रमण के बाद रेलवे ने ट्रेनों का संचालन रोक दिया था. इस बीच स्पेशल ट्रेनों के रूप में इनका संचालन शुरू किया गया है और रेलवे की कोशिश है कि यात्रियों को आवागमन की दिक्कतों से निजात मिल सके. कोविड संक्रमण के मामलों के कम होने के बाद रेलवे ने लगातार ठप पड़े ट्रेनों के परिचालन की दिशा में कदम बढ़ाया है. उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक कोविड की स्थितियों का आंकलन करते हुए रेलवे ट्रेनों के परिचालन का काम कर रहा है.

इसे भी पढ़ें - काबुल से 129 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली पहुंची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.