ETV Bharat / state

मतगणना स्थल पर सपा कार्यकर्ताओं की चौकीदारी, जानें क्या है पूरा मामला... - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना से पहले ही मतगणना की व्यवस्थाओं पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई हैं. इसके चलते समाजवादी पार्टी के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं समेत कई नेताओं ने बुधवार की मध्यरात्रि मतगणना स्थल को घेर लिया. सपा नेताओं के मुताबिक, गड़बड़ी की आशंका के चलते कार्यकर्ता वहां बैठे हैं.

etv bharat
मतगणना स्थल पर सपा कार्यकर्ताओं की चौकीदारी
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 11:26 AM IST

झांसी: 10 मार्च गुरुवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना से पहले ही मतगणना की व्यवस्थाओं पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई हैं. इसके चलते समाजवादी पार्टी के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं समेत कई नेताओं ने बुधवार की मध्यरात्रि मतगणना स्थल को घेर लिया है. सपा नेताओं के मुताबिक, गड़बड़ी की आशंका के चलते कार्यकर्ता वहां बैठे हैं.

मतगणना स्थल पर समाजवादी पार्टी ने अपने एजेंट्स की तैनाती की थी. एजेंट के माध्यम से स्ट्रांग रूम में रखी मशीनों के साथ कुछ हरकत होने की सूचना मिली मिली थी. जिसके बाद गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए रात में ही झांसी विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा समेत कई कार्यकर्ता वहां डेरा डालकर बैठ गए हैं. सपा नेताओं के मुताबिक सभी लोग मतगणना होने तक बैठे रहेंगे.

मतगणना स्थल पर मौजूद सपा कार्यकर्ताओं से बातचीत

यह भी पढ़ें- वाराणसी में EVM बदले जाने की सूचना पर गरमाई सियासत, सपा समर्थकों ने किया हंगामा

सपा नेताओं के मुताबिक, वहां बैठे नेताओं में झांसी से सपा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा समेत मऊरानीपुर से प्रत्याशी तिलक चंद अहिरवार, जिला अध्यक्ष महेश कश्यप, जिला पंचायत सदस्य बृजेन्द्र सिंह यादव व आनंद यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल हैं. इस दौरान मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर ने आश्वस्त किया है कि किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी नहीं होगी. इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

झांसी: 10 मार्च गुरुवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना से पहले ही मतगणना की व्यवस्थाओं पर उंगलियां उठनी शुरू हो गई हैं. इसके चलते समाजवादी पार्टी के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं समेत कई नेताओं ने बुधवार की मध्यरात्रि मतगणना स्थल को घेर लिया है. सपा नेताओं के मुताबिक, गड़बड़ी की आशंका के चलते कार्यकर्ता वहां बैठे हैं.

मतगणना स्थल पर समाजवादी पार्टी ने अपने एजेंट्स की तैनाती की थी. एजेंट के माध्यम से स्ट्रांग रूम में रखी मशीनों के साथ कुछ हरकत होने की सूचना मिली मिली थी. जिसके बाद गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए रात में ही झांसी विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा समेत कई कार्यकर्ता वहां डेरा डालकर बैठ गए हैं. सपा नेताओं के मुताबिक सभी लोग मतगणना होने तक बैठे रहेंगे.

मतगणना स्थल पर मौजूद सपा कार्यकर्ताओं से बातचीत

यह भी पढ़ें- वाराणसी में EVM बदले जाने की सूचना पर गरमाई सियासत, सपा समर्थकों ने किया हंगामा

सपा नेताओं के मुताबिक, वहां बैठे नेताओं में झांसी से सपा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा समेत मऊरानीपुर से प्रत्याशी तिलक चंद अहिरवार, जिला अध्यक्ष महेश कश्यप, जिला पंचायत सदस्य बृजेन्द्र सिंह यादव व आनंद यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल हैं. इस दौरान मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर ने आश्वस्त किया है कि किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी नहीं होगी. इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.