झांसी: जनपद के कचीर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कलयुगी पुत्रों ने अपने ही पिता की हत्या कर डाली. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पिता और पुत्रों के बीच झगड़ हो गया था. इसी के चलते पुत्रों ने अपने ही पिता की हत्या कर दी और शव को पॉलिथीन में बांधकर घर में बने सीवर टैंक में फेंक दिया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक गरौठा तहसील के अंतर्गत ग्राम कचीर निवासी खुशी राम प्रजापति का उनके ही पुत्र छोटू उर्फ कौशल और सुरेंद्र से जमीन के बटवारे को लेकर विवाद होता रहता था. इसी क्रम में 31 मई की रात फिर से तीनों के बीच विवाद हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की दोनों पुत्रों ने पिता की हत्या कर दी. उसके बाद शव को पॉलिथीन में रखकर अपने ही घर में बने सीवर टैंक में फेंक दिया ताकि किसी को कोई भनक ना लग सके. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पुत्र और मृतक की पत्नी मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- झांसी में खेत पर बने तालाब में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
वहीं, मोहल्ला वासियों को जब बदबू आई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा छानबीन करने पर पता चला कि बदबू सीवर टैंक में से आ रही है. तब पुलिस द्वारा टैंक को खोला गया, तो उसमें पॉलिथीन में लिपटा हुआ मृतक खुशीराम का शव मिला. मोहल्ला वासियों ने बताया है कि मृतक के परिवार वाले 31 तारीख से घर पर नहीं है. जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप