झांसीः जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम मड़पुरा में 25 मई की रात गायत्री पाठक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के बेटे जयदीप पाठक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है.
गांव के एक व्यक्ति से थे मृतका के संबंध
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां का गांव के ही संदीप पाठक नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध था. यह बात उसके पिता को मालूम थी, जिसकी वजह से वह दूसरी जगह रहकर चौकीदारी करते थे. आरोपी ने बताया कि घटना की रात जब वह घर की छत पर सो रहा था तो घर में किसी के घुसने की आहट हुई. उसने देखा कि उसकी मां संदीप से लिपटी थी. जब वह चिल्लाया तो संदीप भाग निकला.
गुस्से में कर दिया मां का कत्ल
आरोपी के मुताबिक इस बात को लेकर घटना की रात उसकी मां से कहासुनी हुई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि वह अपनी मां को घसीटकर कमरे में ले गया और पहनी हुई धोती को गले में बांधकर फंदा लगाकर कस दिया और इसके बाद कुल्हाड़ी से हमला कर कत्ल कर दिया.
कत्ल के बाद पुलिस को किया गुमराह
आरोपी के मुताबिक कत्ल की घटना को अंजाम देने के बाद उसने पुलिस को गुमराह करने की योजना बनाई. रात लगभग 12 बजे मां की हत्या करने के बाद तीन बजे शोर मचाया कि उसकी मां की किसी ने हत्या कर दी है.
यह भी पढ़ें-पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, ये थी वजह...
बार-बार बयान बदलने पर पुलिस को हुआ शक
सीओ गरौठा अभिषेक राहुल के मुताबिक घटना के बाद प्रथम दृष्टया घर के ही किसी सदस्य पर पुलिस को शक था. जांच के दौरान मृतका का बेटा जयदीप बार-बार बयान बदल रहा था. सख्ती के साथ पुलिस ने पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि मां को गांव के एक व्यक्ति के साथ देखा था और उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी.