ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ देखने पर बेटे ने ही किया था मां का कत्ल - झांसी में मां का हत्या आरोपी बेटा गिरफ्तार

यूपी के झांसी जिले के ग्राम मड़पुरा में महिला की हत्या उसके बेटे ने ही की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है.

Jhansi news  झांसी समाचार  son killed mother in jhansi  मड़पुरा गांव में बेटे ने की थी मां की हत्या  Son murdered mother in madpura village  झांसी के मड़पुरा गांव में हुई हत्या का खुलासा  murder was revealed in madpura village of jhansi  गुरसराय थाना  mother murder accused son arrested in jhansi  झांसी में मां का हत्या आरोपी बेटा गिरफ्तार  Gursarai Police Station
Jhansi news झांसी समाचार son killed mother in jhansi मड़पुरा गांव में बेटे ने की थी मां की हत्या Son murdered mother in madpura village झांसी के मड़पुरा गांव में हुई हत्या का खुलासा murder was revealed in madpura village of jhansi गुरसराय थाना mother murder accused son arrested in jhansi झांसी में मां का हत्या आरोपी बेटा गिरफ्तार Gursarai Police Station
author img

By

Published : May 29, 2021, 2:47 AM IST

झांसीः जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम मड़पुरा में 25 मई की रात गायत्री पाठक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के बेटे जयदीप पाठक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है.

झांसी.

गांव के एक व्यक्ति से थे मृतका के संबंध
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां का गांव के ही संदीप पाठक नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध था. यह बात उसके पिता को मालूम थी, जिसकी वजह से वह दूसरी जगह रहकर चौकीदारी करते थे. आरोपी ने बताया कि घटना की रात जब वह घर की छत पर सो रहा था तो घर में किसी के घुसने की आहट हुई. उसने देखा कि उसकी मां संदीप से लिपटी थी. जब वह चिल्लाया तो संदीप भाग निकला.

गुस्से में कर दिया मां का कत्ल
आरोपी के मुताबिक इस बात को लेकर घटना की रात उसकी मां से कहासुनी हुई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि वह अपनी मां को घसीटकर कमरे में ले गया और पहनी हुई धोती को गले में बांधकर फंदा लगाकर कस दिया और इसके बाद कुल्हाड़ी से हमला कर कत्ल कर दिया.

कत्ल के बाद पुलिस को किया गुमराह
आरोपी के मुताबिक कत्ल की घटना को अंजाम देने के बाद उसने पुलिस को गुमराह करने की योजना बनाई. रात लगभग 12 बजे मां की हत्या करने के बाद तीन बजे शोर मचाया कि उसकी मां की किसी ने हत्या कर दी है.

यह भी पढ़ें-पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, ये थी वजह...



बार-बार बयान बदलने पर पुलिस को हुआ शक
सीओ गरौठा अभिषेक राहुल के मुताबिक घटना के बाद प्रथम दृष्टया घर के ही किसी सदस्य पर पुलिस को शक था. जांच के दौरान मृतका का बेटा जयदीप बार-बार बयान बदल रहा था. सख्ती के साथ पुलिस ने पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि मां को गांव के एक व्यक्ति के साथ देखा था और उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी.

झांसीः जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम मड़पुरा में 25 मई की रात गायत्री पाठक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के बेटे जयदीप पाठक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है.

झांसी.

गांव के एक व्यक्ति से थे मृतका के संबंध
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां का गांव के ही संदीप पाठक नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध था. यह बात उसके पिता को मालूम थी, जिसकी वजह से वह दूसरी जगह रहकर चौकीदारी करते थे. आरोपी ने बताया कि घटना की रात जब वह घर की छत पर सो रहा था तो घर में किसी के घुसने की आहट हुई. उसने देखा कि उसकी मां संदीप से लिपटी थी. जब वह चिल्लाया तो संदीप भाग निकला.

गुस्से में कर दिया मां का कत्ल
आरोपी के मुताबिक इस बात को लेकर घटना की रात उसकी मां से कहासुनी हुई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि वह अपनी मां को घसीटकर कमरे में ले गया और पहनी हुई धोती को गले में बांधकर फंदा लगाकर कस दिया और इसके बाद कुल्हाड़ी से हमला कर कत्ल कर दिया.

कत्ल के बाद पुलिस को किया गुमराह
आरोपी के मुताबिक कत्ल की घटना को अंजाम देने के बाद उसने पुलिस को गुमराह करने की योजना बनाई. रात लगभग 12 बजे मां की हत्या करने के बाद तीन बजे शोर मचाया कि उसकी मां की किसी ने हत्या कर दी है.

यह भी पढ़ें-पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, ये थी वजह...



बार-बार बयान बदलने पर पुलिस को हुआ शक
सीओ गरौठा अभिषेक राहुल के मुताबिक घटना के बाद प्रथम दृष्टया घर के ही किसी सदस्य पर पुलिस को शक था. जांच के दौरान मृतका का बेटा जयदीप बार-बार बयान बदल रहा था. सख्ती के साथ पुलिस ने पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि मां को गांव के एक व्यक्ति के साथ देखा था और उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.