झांसी: जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र के जौरी बुजुर्ग गांव में नौ दिन पहले हुुई चोरी और एक महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस वारदात में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए रुपये व सोने-चांदी के जेवर भी बरामद किए हैं.
जानिए पूरा मामला
जौरी बुजुर्ग गांव में 16 दिसम्बर की रात बदमाश एक घर में चोरी करने घुसे थे. इस दौरान विरोध करने पर मनोरमा गुप्ता की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने जौरी बुजुर्ग गांव के रहने वाले मोहर सिंह कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, हेमंत राजपूत, पारीछा कॉलोनी के रहने वाले विशाल रायकवार, ध्वानी गांव के राजदीप सिंह और खिड़कीपुरा के रहने वाले अरविंद प्रजापति को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दस तोला सोना, दो किलो आठ सौ ग्राम चांदी के जेवर व साठ हज़ार रुपये नकदी बरामद किया है.
एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी के मुताबिक रजाई से मुंह दबाकर महिला की हत्या की गई थी. जौरी बुजुर्ग गांव के रहने वाले दो लोगों ने साजिश रचने में मुख्य भूमिका निभाई थी. इस साजिश में चिरगांव के भी कुछ लोग शामिल थे. बरामद सोने की कीमत लगभग 4 लाख और चांदी की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है.