ललितपुर : देश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसके चलते सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करना शुरूकर दीहै. इसी क्रम में ललितपुर लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह ने प्रेसवार्ता कर कहा कि गठबंधन ने देश के प्रधानमंत्री की नींद उड़ा दी है.
ललितपुर लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह यादव ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा की कि भारतीय जनता पार्टी 44 दलों के साथ गठबंधन करके देश मे राज कर रही है. और प्रदेश में भी 15 दलों के गठबंधन साथ गठबंधन है. जबकि हमारा गठबंधन तो सिर्फ 3 दलों का ही है, तो प्रधानमंत्री इतने क्यों घबराये हुए हैं.
उन्होने कहा प्रधानमंत्री को नींद नही आ रही है तभी तो शराब को सराब कह रहे हैं. श्याम सुंदर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को दुसरे दलों के लिए ऐसी अशोभनीय भाषा का प्रयोग करना शोभा नही देता.