झांसीः सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रामा बुक डिपो चौराहे पर उस समय भगदड़ मच गई, जब एक एक दुकान से धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते धुआं भयंकर आग में तब्दील हो गया और बगल में बनी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के साथ कई दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, आग की चपेट में आने से 10 से अधिक लोग झुलस गए हैं, जबकि कई लोग फंसे हुए हैं. सूचना पर जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है. वहीं, फंसे हुए लोगों और आग पर काबू पाने के लिए सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. सूचना मिली है गंभीर रूप से झुलसे एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौके पर डीआईजी जोगिंदर सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, मिशन कंपाउंड निवासी ऐरन परिवार की सीपरी बाजार रामा बुक डिपो चौराहे पर इलेक्ट्रोनिक और मोबाइल दुकान है. सोमवार की दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझा पाता आग फैल गई और पास की एक और दुकान और मकान को अपनी चपेट में ले लिया. आग की भयानक लपटे देख आस पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि दुकानों के बाहर लगे जनरेटर एक के बाद एक धमाके के साथ जल गए, जिससे आग तेजी से फैली. इसकी आवाज से लोग दहशत में आ गए
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया. फिलहाल इस आगजनी की घटना में करोड़ों कीमत का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग में कई लोग झुलस भी गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है. अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. एसएसपी राजेश ने बताया कि भीषण लगी आग में 7 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है, जिसमें संभवतः एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. आग को बुझाने के लिए झांसी के अलावा ललितपुर, जालौन की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंच चुकी हैं. अभी आग लगी बिल्डिंग में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जल्दी आग पर काबू पा लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद के होटल में सिलेंडर से लगी आग, एक झुलसा