ETV Bharat / state

झांसी में पराली जलाने के 46 मामले आए सामने, प्रशासन हुआ सख्त - झांसी प्रशासन सख्त

उत्तर प्रदेश के झांसी में एसडीएम ने परावली जलाने वालों पर अब सख्त का कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं सेटेलाइट के जरिए भी पराली जलाने वालों पर नजर रखी जा रही है.

पराली जलाने पर प्रशासन हुआ सख्त.
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 1:19 PM IST

झांसी: जिले में अक्षयवर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीएम मोंठ, तहसीलदार मोंठ, सीओ मोंठ संग्राम सिंह, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, जिला कृषि अधिकारी केके सिंह के साथ ही जिला प्रदूषण अधिकारी शामिल हुए. बैठक में पराली से फैल रहे प्रदूषण पर चर्चा की गई. बैठक में एडीएम ने लेखपाल, कृषि और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर पराली जलाने वालों पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए.

एसडीएम ने पुलिस के 112 सचल वाहन को सक्रिय करने और थानों को निगरानी बढ़ाने को कहा. वहीं खण्ड विकास अधिकारियों को भी कर्मचारियों के माध्यम से पराली जलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए.

पराली जलाने पर प्रशासन हुआ सख्त.

क्यों जलाई जाती है पराली...
धान के खेत काटे जाने के बाद उसके अवशेष खेत में ही पड़े रह जाते हैं. मजदूरी बचाने की खातिर अमूमन किसान पराली खेत में जला देते हैं. पराली जलाने के बाद धुएं से बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सेटेलाइट के जरिए निगरानी शुरू की गई. लखनऊ स्थित कृषि विभाग के मॉनिटरिंग सेंटर की रिपोर्ट चौंकाने वाली है. एक अक्तूबर से 11 नवंबर के बीच झांसी में कुल 46 स्थानों पर पराली जलाने की तस्वीरें सामने आईं हैं, जबकि पिछले वर्ष झांसी में पराली जलाने के महज दो मामले ही सामने आए थे.

पराली जलाने के मामले
बता दें, सेटेलाइट माध्यम से प्राप्त तस्वीरों के आधार पर तैयार रिपोर्ट में पराली जलाने के झांसी में 46 मामले सामने आए. ललितपुर में 5, हमीरपुर में 13 एवं महोबा में 7 मामले पाए गए, जबकि पीलीभीत में 299, रामपुर में 278, मथुरा में 441, खीरी में 126, महाराजगंज में 103 मामले सामने आए. झांसी में बढ़ती संख्या के बाद अधिकारियों ने पराली जलाने वालों पर कार्रवाई शुरू की है. कृषि उपनिदेशक कमल कटियार के मुताबिक बुधवार तक 23 आरोपी किसानों को नोटिस जारी किया गया है.

झांसी: जिले में अक्षयवर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीएम मोंठ, तहसीलदार मोंठ, सीओ मोंठ संग्राम सिंह, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, जिला कृषि अधिकारी केके सिंह के साथ ही जिला प्रदूषण अधिकारी शामिल हुए. बैठक में पराली से फैल रहे प्रदूषण पर चर्चा की गई. बैठक में एडीएम ने लेखपाल, कृषि और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर पराली जलाने वालों पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए.

एसडीएम ने पुलिस के 112 सचल वाहन को सक्रिय करने और थानों को निगरानी बढ़ाने को कहा. वहीं खण्ड विकास अधिकारियों को भी कर्मचारियों के माध्यम से पराली जलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए.

पराली जलाने पर प्रशासन हुआ सख्त.

क्यों जलाई जाती है पराली...
धान के खेत काटे जाने के बाद उसके अवशेष खेत में ही पड़े रह जाते हैं. मजदूरी बचाने की खातिर अमूमन किसान पराली खेत में जला देते हैं. पराली जलाने के बाद धुएं से बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सेटेलाइट के जरिए निगरानी शुरू की गई. लखनऊ स्थित कृषि विभाग के मॉनिटरिंग सेंटर की रिपोर्ट चौंकाने वाली है. एक अक्तूबर से 11 नवंबर के बीच झांसी में कुल 46 स्थानों पर पराली जलाने की तस्वीरें सामने आईं हैं, जबकि पिछले वर्ष झांसी में पराली जलाने के महज दो मामले ही सामने आए थे.

पराली जलाने के मामले
बता दें, सेटेलाइट माध्यम से प्राप्त तस्वीरों के आधार पर तैयार रिपोर्ट में पराली जलाने के झांसी में 46 मामले सामने आए. ललितपुर में 5, हमीरपुर में 13 एवं महोबा में 7 मामले पाए गए, जबकि पीलीभीत में 299, रामपुर में 278, मथुरा में 441, खीरी में 126, महाराजगंज में 103 मामले सामने आए. झांसी में बढ़ती संख्या के बाद अधिकारियों ने पराली जलाने वालों पर कार्रवाई शुरू की है. कृषि उपनिदेशक कमल कटियार के मुताबिक बुधवार तक 23 आरोपी किसानों को नोटिस जारी किया गया है.

Intro:झांसी : पराली जलाने के 46 मामले सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे की नींद आखिरकार टूटी. पराली जलाने वाले किसान अब बच नहीं पाएंगे. यहां खेत में आग लगाई, वहां पुलिस ने कुण्डी बजाई. प्रशासन ने अलग-अलग टीम का गठन किया है, तो थानों व खण्ड विकास कार्यालयों को भी अलर्ट किया गया है. उधर, सेटलाइट से निगरानी की जी रही है.




Body:पराली की आग ने अब प्रशासन का पारा चढ़ा दिया है. झाँसी में इसकी निगरानी बढ़ा दी गई है. डीएम शिवसहाय अवस्थी के निर्देश पर एडीएम (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसडीएम मोंठ, तहसीलदार मोंठ, सीओ मोंठ संग्राम सिंह, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, जिला कृषि अधिकारी केके सिंह के साथ ही जिला प्रदूषण अधिकारी शामिल हुए. बैठक में पराली से फैल रहे प्रदूषण पर चर्चा की गई. एडीएम ने लेखपाल, कृषि व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस के 112 सचल वाहन को सक्रिय करने तथा थानों को निगरानी बढ़ाने को कहा, तो खण्ड विकास अधिकारियों को भी कर्मचारियों के माध्यम से पराली जलाने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए.




Conclusion:क्यों जलाई जाती है पराली?

धान के खेत काटे जाने के बाद उसके अवशेष खेत में ही पड़े रह जाते हैं. मजदूरी बचाने की खातिर अमूमन किसान पराली खेत में जला देते हैं. इसके धुएं से बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए. इसके बाद सेटेलाइट के जरिए निगरानी शुरू कराई गई. लखनऊ स्थित कृषि विभाग के मॉनीटरिंग सेंटर की रिपोर्ट चौंकाने वाली है. एक अक्तूबर से 11 नवंबर के बीच झांसी में कुल 46 स्थानों पर पराली जलाने की तस्वीरें सामने आईं, जबकि पिछले वर्ष पराली जलाने के महज दो मामले ही सामने आए थे.

बता दें, सेटेलाइट माध्यम से प्राप्त तस्वीरों के आधार पर तैयार रिपोर्ट में पराली जलाने के झांसी में 46 मामले सामने आए. इनमें ललितपुर में 5, हमीरपुर में 13 एवं महोबा में 7 मामले पाए गए जबकि पीलीभीत में 299, रामपुर में 278, मथुरा में 441, खीरी में 126, महाराजगंज में 103 मामले सामने आए. झांसी में बढ़ती संख्या के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की है. कृषि उपनिदेशक कमल कटियार के मुताबिक बुधवार तक 23 आरोपी किसानों को नोटिस जारी कर दी गई है.

 
बाइट- शिवसहाय अवस्थी, डीएम।

Regards
Ram Naresh Yadav
Jhansi
9458784159
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.