ETV Bharat / state

प्यार के खातिर जेंडर चेंज करा सना से बनी थी सोहेल, प्रेमिका के बेवफाई मामले में कोर्ट ने दिया ये आदेश

झांसी में प्यार के लिए अपना जेंडर चेंज कराकर सना से सोहेल बनने के मामले में कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की. बता दें कि सना के जेंडर चेंज कराने के बाद सोनल ने सोहेल से शादी करने से मना कर दिया था. ईटीवी भारत ने सोहेल से उनके प्रेम कहानी को लेकर खास बातचीत की.

crime news in Jhansi
crime news in Jhansi
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 10:29 AM IST

सोहेल खान से ईटीवी भारत की खास बातचीत

झांसीः जिले में 5 माह पहले दो लड़कियों के बीच के मोहब्बत की खूब चर्चा रही. ये प्रेम कहानी एक हिंदू लड़की सोनल श्रीवास्तव और एक मुस्लिम लड़की सना खान की थी. सना खान और सोनल श्रीवास्तव एक दूसरे से प्यार करती थीं. सोनल श्रीवास्तव के कहने पर सना खान ने अपना जेंडर चेंज करा लिया और नाम भी बदलकर सोहेल खान रख लिया. लेकिन, जेंडर चेंज कराकर सना खान के लड़का बनते ही सोनल ने उसे ने धोखा दे दिया और शादी करने से मुकर गई. इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा, जो बीते 5 माह से कोर्ट में विचाराधीन है. अब इस मामले में गुरुवार को आरोपी सोनल श्रीवास्तव के लगातार कोर्ट में हाजिर न होने को लेकर न्यायालय ने 20 हजार मुचलके और बेलेबल वारंट जारी कर दिया है. कोर्ट ने सोनल श्रीवास्तव को 25 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिया है.

इस दौरान ईटीवी भारत ने सोहल खान से खास बातचीत की. सोहेल खान ने कहा कि सोनल श्रीवास्तव ने किसी और से शादी रचा ली है. वह अब कहीं बाहर रह रही है. सोहेल ने कहा सोनल श्रीवास्तव और उनके परिजन लगातार उनके गवाहों पर गवाही बदलने के लिए दबाव बना रहे हैं और लालच भी दे रहे हैं, जबकि न्यायालय ने उसको केस में किसी भी प्रकार की दखलंदाजी न किए जाने की शर्त पर जमानत दी थी. सोहेल खान ने आगे बताया की सोनल श्रीवास्तव ने उनके प्यार का नाजायज फायदा उठाया.

सोनल श्रीवास्तव के सजा के सवाल पर सोहेल ने कहा न्यायलय जो भी सजा उसे देगी, वो मंजूर होगा. लेकिन वो सोनल को कभी माफ नहीं करेगा. सोहेल ने कहा, हम 5 साल तक साथ रहे थे. कोई किसी के साथ इतने लंबे वक्त तक ऐसे ही थोड़े न साथ रहता है.' वहीं, सोहेल खान के वकील महेश चंद एमलौटिया ने बताया की सोहेल खान हर तारीख पर जाते रहा पर लेकिन सोनल श्रीवास्तव एक भी बार भी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुई. इस पर उन्होंने न्यायालय में आपत्ति लगाई कि जब मुलजिम ही तारीख पर उपस्थित नहीं हो रहा, तो फिर बहस कैसे मुमकिन है. इसके बाद मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने सोनल श्रीवास्तव पर 20 हजार रुपये के मुचलका और जमानती वारंट का आदेश दिया है. मामले की सुनवाई 25 अगस्त को होगी.

ये भी पढ़ेंः PIC: तस्वीरों में देखिए, पाकिस्तानी दुल्हनिया सीमा हैदर और सचिन की Love Story, कातिल मुस्कान के आप भी हो जाएंगे मुरीद

सोहेल खान से ईटीवी भारत की खास बातचीत

झांसीः जिले में 5 माह पहले दो लड़कियों के बीच के मोहब्बत की खूब चर्चा रही. ये प्रेम कहानी एक हिंदू लड़की सोनल श्रीवास्तव और एक मुस्लिम लड़की सना खान की थी. सना खान और सोनल श्रीवास्तव एक दूसरे से प्यार करती थीं. सोनल श्रीवास्तव के कहने पर सना खान ने अपना जेंडर चेंज करा लिया और नाम भी बदलकर सोहेल खान रख लिया. लेकिन, जेंडर चेंज कराकर सना खान के लड़का बनते ही सोनल ने उसे ने धोखा दे दिया और शादी करने से मुकर गई. इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा, जो बीते 5 माह से कोर्ट में विचाराधीन है. अब इस मामले में गुरुवार को आरोपी सोनल श्रीवास्तव के लगातार कोर्ट में हाजिर न होने को लेकर न्यायालय ने 20 हजार मुचलके और बेलेबल वारंट जारी कर दिया है. कोर्ट ने सोनल श्रीवास्तव को 25 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिया है.

इस दौरान ईटीवी भारत ने सोहल खान से खास बातचीत की. सोहेल खान ने कहा कि सोनल श्रीवास्तव ने किसी और से शादी रचा ली है. वह अब कहीं बाहर रह रही है. सोहेल ने कहा सोनल श्रीवास्तव और उनके परिजन लगातार उनके गवाहों पर गवाही बदलने के लिए दबाव बना रहे हैं और लालच भी दे रहे हैं, जबकि न्यायालय ने उसको केस में किसी भी प्रकार की दखलंदाजी न किए जाने की शर्त पर जमानत दी थी. सोहेल खान ने आगे बताया की सोनल श्रीवास्तव ने उनके प्यार का नाजायज फायदा उठाया.

सोनल श्रीवास्तव के सजा के सवाल पर सोहेल ने कहा न्यायलय जो भी सजा उसे देगी, वो मंजूर होगा. लेकिन वो सोनल को कभी माफ नहीं करेगा. सोहेल ने कहा, हम 5 साल तक साथ रहे थे. कोई किसी के साथ इतने लंबे वक्त तक ऐसे ही थोड़े न साथ रहता है.' वहीं, सोहेल खान के वकील महेश चंद एमलौटिया ने बताया की सोहेल खान हर तारीख पर जाते रहा पर लेकिन सोनल श्रीवास्तव एक भी बार भी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुई. इस पर उन्होंने न्यायालय में आपत्ति लगाई कि जब मुलजिम ही तारीख पर उपस्थित नहीं हो रहा, तो फिर बहस कैसे मुमकिन है. इसके बाद मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने सोनल श्रीवास्तव पर 20 हजार रुपये के मुचलका और जमानती वारंट का आदेश दिया है. मामले की सुनवाई 25 अगस्त को होगी.

ये भी पढ़ेंः PIC: तस्वीरों में देखिए, पाकिस्तानी दुल्हनिया सीमा हैदर और सचिन की Love Story, कातिल मुस्कान के आप भी हो जाएंगे मुरीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.