झांसी: जिले में रविवार को सभी लोग जहां एक तरफ मदर्स डे को सेलीब्रेट्स कर रहे थे. वहीं झांसी में सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत हो गयी. दोनों बाइक पर सवार थे. बाइक ने एक खड़े ट्रक में तेज गति से पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर से युवक ट्रक में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत (Road accident in Jhansi) हो गई. वहीं बाइक पर पीछे सवार महिला की हालत दुर्घटना के बाद गंभीर थी. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय ले जाया गया. वहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी.
झांसी के गुरसरांय थाना क्षेत्र में रविवार लगभग 11 बजे गुरसरांय मऊ रोड लोहिया पुल के पास हीरो होंडा बाइक नंबर यूपी 93 बीसी 0395 पर धर्मेंद्र (38 वर्ष) पुत्र गोरेलाल अपनी मां को लेकर किसी रिश्तेदार के यहां बाइक से मऊ की ओर तेज गति से जा रहा था. उसी दौरान आड़ी सड़क के पास एक खराब ट्रक UP32 KN 1232 खड़ा था. इसमें बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर दी. बाइक सवार धर्मेंद्र (38 वर्ष) पुत्र गोरेलाल ट्रक में फंस गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर गुरसरांय पुलिस पहुंची. पुलिस ने बाइक पर सवार वृद्ध महिला तेजारानी (65 वर्ष) पत्नी गोरेलाल की हालत नाजुक होने पर उसे इमरजेंसी 108 एंबुलेंस से गुरसरांय के सरकारी अस्पताल भेजा. वहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ (Road accident on Mothers Day in Jhansi) दिया.
वहीं गुरसरांय थाना ललितेश त्रिपाठी ने बताया बाइक तेज स्पीड में थी. शायद युवक को सामने खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया और उसने पीछे से खड़े ट्रक में टक्कर (Road accident on Mothers Day in Jhansi) मार दी. युवक की जेब से आधार और पैन कार्ड मिला था. इसमें धर्मेंद्र पुत्र गोरेलाल निवासी करगुवां चिरगांव झांसी लिखा था. इसी आधार पर जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गयी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- युवक ने चाबी न मिलने पर बाइक में लगा दी आग, देखें वीडियो