झांसी: जनपद में अपने ही खरीदे गए प्लॉट की लड़ाई लड़ रहे रिटायर्ड फौजी ने कई जगह फरियाद लगाने के बाद शनिवार को एसडीएम निधि बंसल से मिले. पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित कर दी. इसके साथ ही उन्होंने कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
रिटायर्ड फौजी रामावतार सिंह ने बताया कि वह हंसारी गोविन्द नगर झांसी के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वह भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ ही सीनियर सिटीजन हैं. उन्होंने 14 दिसंबर 1990 को थाना सीपरी बाजार में 2790 वर्ग फीट एक प्लॉट खरीदा था. बीते मंगलवार को वह अपने प्लॉट पर काम करवाने के लिए गए थे. इस दौरान वहां 5 पुलिस वालों के साथ लेखपाल पहुंच गए. यहां उन्हें प्लॉट पर काम करवाने से रोक दिया गया. उन्हें बताया गया कि इस प्लॉट का एग्रीमेंट यूपी पुलिस के एक कर्मचारी के नाम हो गया है.इस मामले को लेकर उन्होंने शुक्रवार को झांसी एसएसपी से शिकायत की. इसके बाद रिटायर्ड फौजी ने झांसी में चल रही जनसुनवाई में शनिवाक को एसडीएम से गुहार लगाई. रिटायर्ड फौजी ने बताया एसडीएम साहिबा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जांच टीम गठित कर दी है. एसडीएम कहा कि उनके प्लॉट पर किसी का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा. रिटायर्ड फौजी ने कहा कि अब उन्हें विश्वास है कि अब उनकी समस्या का निवारण हो जायेगा.
सदर एसडीएम निधि बंसल ने कहा कि एक राम अवतार रिटायर्ड फैजी आए हुए थे. उन्होंने अपने प्लॉट पर एक फर्जी एग्रीमेंट कराकर निर्माण कार्य कराने से रोकने की शिकायत की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने नायब तहसीलदार की एक टीम गठित कर दी है. जो थाना सीपरी बाजार के जाकर मामले की जांच करेगी. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.