झांसीः बरुआसागर थानाक्षेत्र में गल्ला कारोबारी के ड्राइवर से तीस लाख रुपये की लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गुरुवार को झांसी के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक कारोबारी के एक रिश्तेदार ने कारोबारी के ड्राइवर के साथ मिलकर रुपये ठिकाने लगाने के लिए लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी. पुलिस ने सत्ताईस लाख से अधिक रुपये बरामद करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दस दिन पहले हुई थी घटना
बरुआसागर थाने में 16 जनवरी को गल्ला कारोबारी अतीत राय ने केस दर्ज कराया था कि उनके ड्राइवर बाबू लाल कुशवाहा को दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी करते हुए तीस लाख रुपये लूट लिए हैं. केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी और घटना में पीड़ित बताए गए ड्राइवर पर भी नजर रखे हुए थी.
अंजनी माता मंदिर के पास से हुए गिरफ्तार
बुधवार को एसओजी टीम और सर्विलांस टीम और बरुआसागर थाना पुलिस ने अंजनी माता मंदिर के पास जंगल में छापा मारा तो मौके से बाबू लाल कुशवाहा और तीन अन्य लोग मौके से गिरफ्तार हुए, जिनके पास से मौके पच्चीस लाख रुपये बरामद हुए. पूछताछ में बाबू लाल ने बताया कि वह अतीत राय के यहां ड्राइवर का काम करता था और रुपये लाने ले जाने का काम करता था. उसे अपने लिए रुपयों की जरूरत थी और जितेन्द्र राय को प्रधानी का चुनाव लड़ना था. इन कामों को ध्यान में रखते हुए रुपये को ठिकाने लगाने के लिए लूट की कहानी गढ़ी गई.
इस तरह रची थी साजिश
बाबू लाल जब रुपये लेकर कार से शहर की ओर आ रहा था तभी जितेन्द्र, पुष्पेंद्र और अशोक की मदद से रास्ते से ही रुपये गायब करा दिए और खुद को जख्मी दिखाकर लूट की कहानी गढ़ दी. इन चारों को गिरफ्तार करने के साथ ही राकेश राय, साधना राय, सुमित्रा राय और राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें लूट के रुपये में से कुछ हिस्से दिया गया था. इन रिश्तेदारों के पास से ढाई लाख रुपए बरामद किए गये हैं.
रिश्तेदार और ड्राइवर ने मिलकर रची कहानी
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि ड्राइवर बाबू लाल उर्फ बंटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट का नाटक रचा था. कारोबारी के रिश्तेदार जीतेन्द्र राय को प्रधानी चुनाव लड़ना था और रुपये की जरूरत थी. उसने ड्राइवर के साथ मिलकर यह नाटक रचा. घटना में शामिल आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, घटना में प्रयुक्त तमंचा और साढ़े सत्ताईस लाख रुपये पुलिस ने बरामद किया है.