झांसी: थाना प्रेमनगर क्षेत्र में किशोरी से दुराचार का मामला सामने आया है. किशोरी को ट्यूशन पढ़ाने वाले युवक ने शिक्षक के रिश्ते को शर्मसार कर दिया. उसने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. किशोरी के शोर मचाने पर युवक भाग गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जेल भेज दिया गया. आरोपी कई दिनों से फरार था.
विलेज इंटर कॉलेज के पास रहने वाला युवक शिवम 14 वर्षीय किशोरी को पढ़ाने जाता था. किशोरी उसे गुरु मानते हुए घुलमिलकर बात करती थी. लेकिन, इसके मन में शैतान बैठा था. यह उसे बुरी नजर से देखता था. 4 जनवरी को मौका पाकर शिवम ने किशोरी को पकड़ लिया और दुराचार का प्रयास किया. किशोरी के शोर मचाने पर शिवम भाग गया. परिजनों के आने पर किशोरी ने सारी बात बताई. इसके बाद परिजनों ने प्रेमनगर पुलिस से शिकायत की.
थाना प्रेमनगर की बिजौली पुलिस लगातार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही थी. लेकिन, आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा. रविवार को पुलिस ने बिजौली मस्जिद के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जेल भेज दिया गया. उक्त मामले में बिजौली चौकी प्रभारी अश्वनी दीक्षित ने बताया कि आरोपी शिवम कुमार (24) निवासी विलेज इंटर कॉलेज के पास राजगढ़ ट्यूशन पढ़ाता है.
बिजौली चौकी प्रभारी अश्वनी दीक्षित ने बताया कि आरोपी ने मौका पाकर किशोरी के साथ 4 जनवरी 2023 को दुराचार का प्रयास किया. इसके बाद पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा थाना प्रेमनगर में दर्ज किया गया था. इसके बाद आरोपी शिक्षक को पकड़ने का लगातार प्रयास किया गया. लेकिन, हर बार आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागता रहा. रविवार को बिजौली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अश्विनी दीक्षित ने बताया कि उसे धारा 376, 452 और पॉक्सो एक्ट में जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: बहन के देवर ने चेहरे पर फेंका एसिड, 20 साल बाद दर्ज हुई एफआईआर