झांसी: राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने सीपरी बाजार थाना स्थित अपने स्थानीय निवास से सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस की. पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को मैंने पत्र लिखा था, लेकिन वह भी पुलिस की भाषा बोलकर न्याय नहीं दे रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट में उठाएंगे मामला
समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद डाॅ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. जहां देखों वहां संगीन अपराध हो रहे हैं. जनता भयभीत है, झांसी पुलिस ने एनकाउंटर की आड़ में पुष्पेन्द्र यादव की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की जा रही है. इसके बाद भी अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
पढे़ं- केमिकल के सहारे बाघों को निशाना बना रहे शिकारी, RVRI की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
लोग नहीं है सुरक्षित
जिले के लहर गिर्द में हुई चार लोगों की मौत पर बोलते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि चार लोगों को जिंदा जलाकर मार डाला जाता है. इस मामले में भी पुलिस ने हत्या को छिपाते हुए शाॅट सर्किट होना बताया था. जब दबाब हुआ तब कहीं जाकर हत्या का मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
पढे़ं- पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: भाई बोला- यदि मेरा भाई कभी जेल गया हो तो साबित करके दिखाए सरकार
सांसद ने बताया कि ऐसी कई घटनाएं हैं, जिनसे कहा जा सकता है कि प्रदेश में जंगलराज है. अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रदेश की योगी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिन अपराधियों को पुलिस को पकड़ना चाहिए, उनकी पुलिस सुरक्षा कर रही है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम इन घटनाओं को संसद में उठाएंगे, जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके.