ETV Bharat / state

नहीं रहे राजू श्रीवास्तव के गुरु गोविंद सिंह गुल, गुलशन कुमार भी थे मुरीद, पढ़िए जीवन के रोचक किस्से - गोविंद सिंह गुल का जीवन

राजू श्रीवास्तव के गुरु और बुंदेलखंड के पहले हास्य कलाकार गोविंद सिंह गुल (Govind Singh Gul passed away) का शनिवार को निधन हो गया. वह पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 9:03 PM IST

गोविंद सिंह गुल ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

झांसी : बुंदेलखंड के पहले हास्य कलाकार गोविंद सिंह गुल का निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. झांसी के मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था. यहां शनिवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अंतिम समय में गोविंद सिंह गुल आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उनकी अंतिम यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के अलावा जिले के कई कलाकार शामिल हुए.

गोविंद सिंह गुल की हैं दो पत्नियां : गोविंद सिंह गुल ऑडियो कैसेट के जमाने के सबसे पहले हास्य कलाकार थे. वह मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के गुरु भी थे. गोविंद सिंह गुल झांसी के पंचकुइयां मंदिर के पीछे खाई मोहल्ले में रहते थे. उनके पिता का नाम बालाराम और मां का नाम धन कुंवर था. गोविंद सिंह की दो पत्नियां थीं. पहली पत्नी का नाम कम्मू और दूसरी पत्नी सविता हैं. इनकी दोनों पत्नियां अपने बच्चों के साथ एक ही घर में मिलजुल कर रहती हैं. पहली पत्नी के एक बेटा और एक बेटी जबकि दूसरी पत्नी से दो बेटा एक बेटी हैं.

झांसी किले के पास लावारिस मिले थे गोविंद सिंह : झांसी किले के पास पचकुइयां इलाके में रहने वाले बालाराम उस जमाने में तांगा चलाया करते थे. वह झांसी किले के पास से गुजर रहे थे तो सड़क किनारे उनको एक छोटा बच्चा लावारिस हालत में पड़ा मिला. उस बच्चे को अपने घर ले आए. अपनी पत्नी की गोद में बच्चों को देते हुए सारा किस्सा सुनाया. अगले दिन जब पति-पत्नी बच्चे को लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने हाल फिलहाल बच्चे के मां-बाप के न मिलने तक बच्चे की देखरेख की जिम्मेदारी बालाराम और उनकी पत्नी को ही सौंप दी. बालाराम और उनकी पत्नी की कोई संतान नहीं थी. बलाराम और उसकी पत्नी ने इस बच्चे का नाम रखा गोविंद सिंह.

गोविंद सिंह गुल ने कई उपलब्धियां हासिल की.
गोविंद सिंह गुल ने कई उपलब्धियां हासिल की.

बचपन से ही लोगों को हंसाते थे गोविंद सिंह : गोविंद सिंह ने पढ़ाई में डबल एमए की शिक्षा प्राप्त की थी. गोविंद सिंह के आसपास के रहने वाले मित्रों ने बताया कि गोविंद बचपन से ही लोगों को हंसाने का काम करता था. बाद में गोविंद सिंह ने इसी कला को अपना करियर बना लिया. गोविंद सिंह ने अपने चुटकुलों से लोगों के दिलों में जगह बनाई. उस जमाने में लोगों के मनोरंजन के नाम पर सिर्फ ऑडियो कैसेट ही थी. यूपी में उस समय ऑडियो कैसेट में गाने रिकॉर्ड करने काम कन्हैया कैसेट कंपनी में भी होता था. कन्हैया कैसेट ने ही गोविंद सिंह गुल को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका अदा की.

'गुल के गुलगुले' एलबम ने मचाई थी धूम : कन्हैया कैसेट के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक सेठ ने ईटीवी भारत को बताया कि 1987 में उनके मैनेजर ने एक दुबले-पतले व्यक्ति को लाकर सामने खड़ा कर दिया. कहा कि इन्हें मौका दीजिए. दीपक सेठ ने गोविंद सिंह गुल का ऑडिशन लिया तो वह उनकी कला के दीवाने हो गए. इसके बाद एक महीने तक गोविंद सिंह के चुटकुलों की रिकॉर्डिंग की. गुल के गुलगुले नाम का एक एलबम गोविंद सिंह ने निकाला. दीपक सेठ ने बताया कि इस एलबम के निकलते ही हर तरफ गोविंद सिंह की धूम हो गई. उनके पास इतने आर्डर आने लगे कि पूर्ति भी नहीं कर पा रहे थे.

एक एलबम के मिलते थे 10 हजार : दीपक सेठ ने बताया कि उस समय ऑडियो कैसेट का जमाना था. एक कैसेट में लगभग गोविंद सिंह के 15 चुटकुले ही रिकॉर्ड हो पाते थे. कैसेट की कीमत बाजार में उस समय 15 रुपये हुआ करती थी. गोविंद सिंह को लगभग 1 एलबम के 10 हजार रुपये मिलते थे. गोविंद सिंह बहुत सीधे और सज्जन थे. पैसा कमाने के बाद भी उनमें कोई बदलाव नहीं आया. उन्होंने अपने चुटकुलों में कभी अश्लीलता नहीं परोसी. गोविंद सिंह जैसा कलाकार अब दोबारा इस दुनिया में नहीं आ सकता. यह हम सबके लिए बड़ी क्षति है.

गुलशन कुमार ने बुलाया था दिल्ली : गोविंद सिंह के साथ काम करने वाले बृजेश परिहार ने बताया कि उनके दोस्त गोविंद ने 18 वर्ष की उम्र में करियर की शुरुआत की थी. कन्हैया कैसेट के साथ काम करने के बाद गोविंद के टैलेंट को देखते हुए गुलशन कुमार ने उनको अपने पास दिल्ली बुला लिया था. टी सीरीज कंपनी से गोविंद के कई कैसेट भी निकले. गोविंद तरक्की कर ही रहे थे कि इसी बीच गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई. इसके बाद गोविंद सिंह से टी सीरीज कंपनी ने दूरी बना ली. गोविंद ने कई धारावाहिक और फिल्मों में काम किया. धारावाहिक 'यहां मैं घर-घर खेली' में भी काम किया था. इसमें उनके साथ उनके साथी बृजेश परिहार और आरिफ सहडोली ने भी अभिनय किया था. गोविंद ने फिल्मों में भी काम किया था. फिल्म 'सम्धिन का सर्राटा, 'रणुओं की रंगोली' आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : थाना प्रभारी की चार घंटे की काउंसलिंग के बाद दो प्रेमियों के निकाह की तैयारी, प्रेमी बोलेंगे कबूल है...

गोविंद सिंह गुल की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने बताया कि गोविंद सिंह का चले जाना हम सभी के लिए एक दुख की घड़ी है. जिस कलाकार ने पूरी उम्र लोगों को हंसाने का काम किया, उसने अपने जीवन का अंतिम समय रो-रोकर बिताया. गोविंद सिंह पिछले कई समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे लेकिन किसी ने मदद नहीं की. कुछ दिन पहले जब उनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया तो उनके पास दवा के भी पैसे नहीं थे. सरकार से मांग की कि उनके परिवार की आर्थिक मदद की जाए. पूर्व शिक्षा मंत्री रविंद्र शुक्ल ने कहा कि गोविंद कुछ समय से तुकबंदी के माध्यम से कविताएं भी लिखने लगा था. वह मेरे जीवन के ऊपर भी एक कविता लिखकर लाया था. बात करते-करते उसने अपनी परेशानी भी बताई थी लेकिन उनसे कुछ मांगा नहीं. वह खुद्दार था, मैंने किसी और तरह से उसकी मदद की.

यह भी पढ़ें : प्रेमिका के प्रेग्नेंट होने पर प्रेमी ने शादी से किया इनकार, फिर कोतवाल ने लिया एक्शन

गोविंद सिंह गुल ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

झांसी : बुंदेलखंड के पहले हास्य कलाकार गोविंद सिंह गुल का निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. झांसी के मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था. यहां शनिवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अंतिम समय में गोविंद सिंह गुल आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उनकी अंतिम यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के अलावा जिले के कई कलाकार शामिल हुए.

गोविंद सिंह गुल की हैं दो पत्नियां : गोविंद सिंह गुल ऑडियो कैसेट के जमाने के सबसे पहले हास्य कलाकार थे. वह मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के गुरु भी थे. गोविंद सिंह गुल झांसी के पंचकुइयां मंदिर के पीछे खाई मोहल्ले में रहते थे. उनके पिता का नाम बालाराम और मां का नाम धन कुंवर था. गोविंद सिंह की दो पत्नियां थीं. पहली पत्नी का नाम कम्मू और दूसरी पत्नी सविता हैं. इनकी दोनों पत्नियां अपने बच्चों के साथ एक ही घर में मिलजुल कर रहती हैं. पहली पत्नी के एक बेटा और एक बेटी जबकि दूसरी पत्नी से दो बेटा एक बेटी हैं.

झांसी किले के पास लावारिस मिले थे गोविंद सिंह : झांसी किले के पास पचकुइयां इलाके में रहने वाले बालाराम उस जमाने में तांगा चलाया करते थे. वह झांसी किले के पास से गुजर रहे थे तो सड़क किनारे उनको एक छोटा बच्चा लावारिस हालत में पड़ा मिला. उस बच्चे को अपने घर ले आए. अपनी पत्नी की गोद में बच्चों को देते हुए सारा किस्सा सुनाया. अगले दिन जब पति-पत्नी बच्चे को लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने हाल फिलहाल बच्चे के मां-बाप के न मिलने तक बच्चे की देखरेख की जिम्मेदारी बालाराम और उनकी पत्नी को ही सौंप दी. बालाराम और उनकी पत्नी की कोई संतान नहीं थी. बलाराम और उसकी पत्नी ने इस बच्चे का नाम रखा गोविंद सिंह.

गोविंद सिंह गुल ने कई उपलब्धियां हासिल की.
गोविंद सिंह गुल ने कई उपलब्धियां हासिल की.

बचपन से ही लोगों को हंसाते थे गोविंद सिंह : गोविंद सिंह ने पढ़ाई में डबल एमए की शिक्षा प्राप्त की थी. गोविंद सिंह के आसपास के रहने वाले मित्रों ने बताया कि गोविंद बचपन से ही लोगों को हंसाने का काम करता था. बाद में गोविंद सिंह ने इसी कला को अपना करियर बना लिया. गोविंद सिंह ने अपने चुटकुलों से लोगों के दिलों में जगह बनाई. उस जमाने में लोगों के मनोरंजन के नाम पर सिर्फ ऑडियो कैसेट ही थी. यूपी में उस समय ऑडियो कैसेट में गाने रिकॉर्ड करने काम कन्हैया कैसेट कंपनी में भी होता था. कन्हैया कैसेट ने ही गोविंद सिंह गुल को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका अदा की.

'गुल के गुलगुले' एलबम ने मचाई थी धूम : कन्हैया कैसेट के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक सेठ ने ईटीवी भारत को बताया कि 1987 में उनके मैनेजर ने एक दुबले-पतले व्यक्ति को लाकर सामने खड़ा कर दिया. कहा कि इन्हें मौका दीजिए. दीपक सेठ ने गोविंद सिंह गुल का ऑडिशन लिया तो वह उनकी कला के दीवाने हो गए. इसके बाद एक महीने तक गोविंद सिंह के चुटकुलों की रिकॉर्डिंग की. गुल के गुलगुले नाम का एक एलबम गोविंद सिंह ने निकाला. दीपक सेठ ने बताया कि इस एलबम के निकलते ही हर तरफ गोविंद सिंह की धूम हो गई. उनके पास इतने आर्डर आने लगे कि पूर्ति भी नहीं कर पा रहे थे.

एक एलबम के मिलते थे 10 हजार : दीपक सेठ ने बताया कि उस समय ऑडियो कैसेट का जमाना था. एक कैसेट में लगभग गोविंद सिंह के 15 चुटकुले ही रिकॉर्ड हो पाते थे. कैसेट की कीमत बाजार में उस समय 15 रुपये हुआ करती थी. गोविंद सिंह को लगभग 1 एलबम के 10 हजार रुपये मिलते थे. गोविंद सिंह बहुत सीधे और सज्जन थे. पैसा कमाने के बाद भी उनमें कोई बदलाव नहीं आया. उन्होंने अपने चुटकुलों में कभी अश्लीलता नहीं परोसी. गोविंद सिंह जैसा कलाकार अब दोबारा इस दुनिया में नहीं आ सकता. यह हम सबके लिए बड़ी क्षति है.

गुलशन कुमार ने बुलाया था दिल्ली : गोविंद सिंह के साथ काम करने वाले बृजेश परिहार ने बताया कि उनके दोस्त गोविंद ने 18 वर्ष की उम्र में करियर की शुरुआत की थी. कन्हैया कैसेट के साथ काम करने के बाद गोविंद के टैलेंट को देखते हुए गुलशन कुमार ने उनको अपने पास दिल्ली बुला लिया था. टी सीरीज कंपनी से गोविंद के कई कैसेट भी निकले. गोविंद तरक्की कर ही रहे थे कि इसी बीच गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई. इसके बाद गोविंद सिंह से टी सीरीज कंपनी ने दूरी बना ली. गोविंद ने कई धारावाहिक और फिल्मों में काम किया. धारावाहिक 'यहां मैं घर-घर खेली' में भी काम किया था. इसमें उनके साथ उनके साथी बृजेश परिहार और आरिफ सहडोली ने भी अभिनय किया था. गोविंद ने फिल्मों में भी काम किया था. फिल्म 'सम्धिन का सर्राटा, 'रणुओं की रंगोली' आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : थाना प्रभारी की चार घंटे की काउंसलिंग के बाद दो प्रेमियों के निकाह की तैयारी, प्रेमी बोलेंगे कबूल है...

गोविंद सिंह गुल की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने बताया कि गोविंद सिंह का चले जाना हम सभी के लिए एक दुख की घड़ी है. जिस कलाकार ने पूरी उम्र लोगों को हंसाने का काम किया, उसने अपने जीवन का अंतिम समय रो-रोकर बिताया. गोविंद सिंह पिछले कई समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे लेकिन किसी ने मदद नहीं की. कुछ दिन पहले जब उनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया तो उनके पास दवा के भी पैसे नहीं थे. सरकार से मांग की कि उनके परिवार की आर्थिक मदद की जाए. पूर्व शिक्षा मंत्री रविंद्र शुक्ल ने कहा कि गोविंद कुछ समय से तुकबंदी के माध्यम से कविताएं भी लिखने लगा था. वह मेरे जीवन के ऊपर भी एक कविता लिखकर लाया था. बात करते-करते उसने अपनी परेशानी भी बताई थी लेकिन उनसे कुछ मांगा नहीं. वह खुद्दार था, मैंने किसी और तरह से उसकी मदद की.

यह भी पढ़ें : प्रेमिका के प्रेग्नेंट होने पर प्रेमी ने शादी से किया इनकार, फिर कोतवाल ने लिया एक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.