झांसी: इलाहाबाद बैंक के इंडियन बैंक में विलय के खिलाफ झांसी में शुक्रवार की शाम बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर जुलूस निकाला. इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा से कर्मचारी और अधिकारी हाथों में तख्तियां लेकर इलाइट चौराहे पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद कैंडल मार्च की शुरुआत हुई और बैंक के मर्जर के निर्णय को वापस लेने की मांग की गई.
विलय को लेकर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
इलाहाबाद बैंक की पहली शाखा 24 अप्रैल 1865 में शुरू हुई और झांसी और कानपुर में 1888 में बैंक की शाखाएं शुरू हुईं थी. वर्तमान में इस बैंक की 3200 से अधिक शाखाएं हैं. उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद बैंक की 1000 से अधिक शाखाएं हैं, जबकि इंडियन बैंक की 155 शाखाएं हैं. कर्मचारी इसी आधार पर इलाहाबाद बैंक के इंडियन बैंक में विलय का विरोध कर रहे हैं.
30 अगस्त को इलाहाबाद बैंक की इंडियन बैंक में विलय की घोषणा हुई. बड़े बैंक का छोटे बैंक में विलय किया जा रहा है. हम इसका विरोध कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश आधार का सिर्फ एक बैंक है. इस बैंक का नाम प्रदेश के लोगों की भावनाओं से जुड़ा है.
अशोक कुमार, राज्य उपाध्यक्ष, इलाहाबाद बैंक स्टाफ एसोसिएशन