झांसी: पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ अब संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी. झांसी के डीएम आन्द्रा वामसी ने मोठ तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनपद में अब तक पराली जलाने के नौ मामलों में केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है.
सैटेलाइट से हो रही निगरानी
डीएम ने कहा कि पराली जलाने के मुख्य मामले टहरौली और मोठ तहसील से सामने आ रहे हैं. किसी भी तरह की पराली, कूड़ा या अन्य सामग्री जलाने पर सैटेलाइट से हमारे पास तस्वीर आ जाती है और हमें कार्रवाई करनी होती है. धान की पराली जलाने वालों पर एफआईआर करने के अलावा सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी की जाएगी.
गांव में भेजी जा रही मशीनें
डीएम ने कहा कि पराली को लेकर पिछले साल जिन गांव से मामले सामने आए थे, उन गांव में पराली काटने के लिए मशीन भेजी गई थी. उसी आधार पर गांव चिह्नित कर 27 जगहों पर पराली काटने वाली मशीनें भेजी गई हैं. सभी प्रधानों और किसानों से अनुरोध किया जा रहा है कि मशीन का इस्तेमाल करें और पराली न जलाएं.