ETV Bharat / state

बोली और भाषाओं के उन्नयन की बात करते हैं CM योगी: अध्यक्ष भाषा संस्थान

योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर राज नारायण शुक्ल ने झांसी में आयोजित कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने दावा किया कि बुन्देलखण्ड के हर घर तक पानी और बिजली पहुंचाने का काम योगी सरकार करेगी.

डॉक्टर राज नारायण शुक्ल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान .
डॉक्टर राज नारायण शुक्ल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान .
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 2:52 PM IST

झांसी: उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर राज नारायण शुक्ल शुक्रवार को झांसी पहुंचे. दीनदयाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने दावा किया कि बुन्देलखण्ड के हर घर तक पानी और बिजली पहुंचाने का काम योगी सरकार करेगी.

लोक निर्माण विभाग की प्रदर्शनी.
लोक निर्माण विभाग की प्रदर्शनी.
लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्रइस दौरान प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित एक प्रदर्शनी आयोजित हुई और सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई. श्रम विभाग की योजना के लाभार्थियों को साइकिलें बांटी गईं. कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इस मौके पर प्रमाण पत्र बांटे गए.लोक निर्माण विभाग ने खोली अपनी पोलप्रदर्शनी में लोकनिर्माण विभाग ने वर्तमान सरकार की उपलब्धि बताने के लिए झांसी की कुछ सड़कों की पुरानी और नई तस्वीरें लगाईं. तस्वीरों के माध्यम से बताया गया कि पूर्व की सरकारों में बनी सड़कें खस्ताहाल हुआ करती थीं और वतर्मान की सड़कें बेहतरीन हैं. हालांकि इन तस्वीरों ने लोक निर्माण विभाग के अफसरों की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि विभाग के अफसर उस समय किस तरह काम कर रहे थे, उसकी भी पोल इन तस्वीरों से खुल रही है.

इसे भी पढ़ें-चार साल पूरा करने वाले यूपी के पहले भाजपाई मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ

सरकार की प्राथमिकता गिनाई
भाषा संस्थान के अध्यक्ष राज नारायण शुक्ला ने कहा कि सरकार के पांच साल पूरा होते-होते बुन्देलखण्ड के हर घर में पानी और बिजली पहुंचाने का काम पूरा करेंगे. सड़क, बिजली और पानी का काम बहुत तेजी से हो रहा है. बुन्देलखण्ड के हर घर में पानी और बिजली पहुंचाना सरकार की प्रथमिकता में है.

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार के चार साल, 360 डिग्री में हुआ गोरखपुर का विकास


बुंदेली पीठ पर दिया आश्वासन
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में बुंदेली पीठ की स्थापना की मंजूरी न मिलने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में बात आई है. वो मुख्यमंत्री से इस बारे में बात करेंगे. पीठ की स्थापना के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को लिखा जाता है. मुख्यमंत्री बोलियों और भाषाओं के उन्नयन के लिए सीधे-सीधे बात करते हैं.

झांसी: उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर राज नारायण शुक्ल शुक्रवार को झांसी पहुंचे. दीनदयाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने दावा किया कि बुन्देलखण्ड के हर घर तक पानी और बिजली पहुंचाने का काम योगी सरकार करेगी.

लोक निर्माण विभाग की प्रदर्शनी.
लोक निर्माण विभाग की प्रदर्शनी.
लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्रइस दौरान प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित एक प्रदर्शनी आयोजित हुई और सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई. श्रम विभाग की योजना के लाभार्थियों को साइकिलें बांटी गईं. कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इस मौके पर प्रमाण पत्र बांटे गए.लोक निर्माण विभाग ने खोली अपनी पोलप्रदर्शनी में लोकनिर्माण विभाग ने वर्तमान सरकार की उपलब्धि बताने के लिए झांसी की कुछ सड़कों की पुरानी और नई तस्वीरें लगाईं. तस्वीरों के माध्यम से बताया गया कि पूर्व की सरकारों में बनी सड़कें खस्ताहाल हुआ करती थीं और वतर्मान की सड़कें बेहतरीन हैं. हालांकि इन तस्वीरों ने लोक निर्माण विभाग के अफसरों की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि विभाग के अफसर उस समय किस तरह काम कर रहे थे, उसकी भी पोल इन तस्वीरों से खुल रही है.

इसे भी पढ़ें-चार साल पूरा करने वाले यूपी के पहले भाजपाई मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ

सरकार की प्राथमिकता गिनाई
भाषा संस्थान के अध्यक्ष राज नारायण शुक्ला ने कहा कि सरकार के पांच साल पूरा होते-होते बुन्देलखण्ड के हर घर में पानी और बिजली पहुंचाने का काम पूरा करेंगे. सड़क, बिजली और पानी का काम बहुत तेजी से हो रहा है. बुन्देलखण्ड के हर घर में पानी और बिजली पहुंचाना सरकार की प्रथमिकता में है.

इसे भी पढ़ें-योगी सरकार के चार साल, 360 डिग्री में हुआ गोरखपुर का विकास


बुंदेली पीठ पर दिया आश्वासन
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में बुंदेली पीठ की स्थापना की मंजूरी न मिलने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में बात आई है. वो मुख्यमंत्री से इस बारे में बात करेंगे. पीठ की स्थापना के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को लिखा जाता है. मुख्यमंत्री बोलियों और भाषाओं के उन्नयन के लिए सीधे-सीधे बात करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.