ETV Bharat / state

झांसी में पुलिस ने शुरू की बीट प्रणाली, अपराध पर लगेगी लगाम - Jhansi Police launched Beat System System

यूपी के झांसी जिले में पुलिस ने बीट प्रणाली लागू की है. इसके लागू होने से जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकेगी. इसके तहत हर क्षेत्र में एक बीट अधिकारी की तैनाती की जाएगी, जो क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर अपनी पैनी निगाह रखेगा.

ETV BHARAT
पुलिस ने शुरू की बीट प्रणाली.
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 8:12 AM IST

झांसी: कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहराई से नजर रखने और पुलिस व जनता के मध्य बेहतर तालमेल के मकसद से नई प्रणाली में बीट सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है. इसी के तहत जिले के नवाबाद और पूंछ थानों में बीट प्रणाली को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू करते हुए बीट पुलिस अफसर को क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पुलिस ने शुरू की बीट प्रणाली.

इस नई प्रणाली में माइक्रो या बीट लेवल पर एक छोटी इकाई होगी, जिसमें एक बीट कर्मचारी होगा. उसे बीट पुलिस अफसर का नाम दिया जाएगा. बीट पुलिस अफसर के पास उस क्षेत्र के सारे दस्तावेज होंगे, जिसमें अभिलेखीय जानकारी के साथ ही भौगोलिक जानकारी, जनता की जानकारी और अन्य बिंदुओं पर बीट अधिकारी के पास सूचना होगी.

पढ़ें: ग्वालियर की टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर की छापेमारी, लिंग परीक्षण का हुआ खुलासा

एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीट पुलिस अफसर कार्यालय, न्यायालय और समन आदि कार्यों से मुक्त रहेंगे. यह स्वतंत्र होकर अपने बीट में जाकर काम कर सकेंगे. बीट अफसर के साथ एक लिंक अफसर भी रहेगा, जो गश्त या अन्य अवसरों पर अधिकारी के साथ जाएगा.

झांसी: कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहराई से नजर रखने और पुलिस व जनता के मध्य बेहतर तालमेल के मकसद से नई प्रणाली में बीट सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है. इसी के तहत जिले के नवाबाद और पूंछ थानों में बीट प्रणाली को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू करते हुए बीट पुलिस अफसर को क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पुलिस ने शुरू की बीट प्रणाली.

इस नई प्रणाली में माइक्रो या बीट लेवल पर एक छोटी इकाई होगी, जिसमें एक बीट कर्मचारी होगा. उसे बीट पुलिस अफसर का नाम दिया जाएगा. बीट पुलिस अफसर के पास उस क्षेत्र के सारे दस्तावेज होंगे, जिसमें अभिलेखीय जानकारी के साथ ही भौगोलिक जानकारी, जनता की जानकारी और अन्य बिंदुओं पर बीट अधिकारी के पास सूचना होगी.

पढ़ें: ग्वालियर की टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर की छापेमारी, लिंग परीक्षण का हुआ खुलासा

एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीट पुलिस अफसर कार्यालय, न्यायालय और समन आदि कार्यों से मुक्त रहेंगे. यह स्वतंत्र होकर अपने बीट में जाकर काम कर सकेंगे. बीट अफसर के साथ एक लिंक अफसर भी रहेगा, जो गश्त या अन्य अवसरों पर अधिकारी के साथ जाएगा.

Intro:झांसी. कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहराई से नजर रखने और पुलिस व जनता के मध्य बेहतर तालमेल के मकसद से नई प्रणाली में बीट सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है। झांसी के नवाबाद और पूंछ थानों में बीट प्रणाली को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू करते हुए इनमें बीट पुलिस अफसर को क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Body:इस नई प्रणाली में माइक्रो या बीट लेवल पर एक छोटी इकाई होगी, जिसमें एक बीट कर्मचारी होगा। उसे बीट पुलिस अफसर का नाम दिया जाएगा। बीट पुलिस अफसर के पास उस क्षेत्र के सारे दस्तावेज होंगे। अभिलेखीय जानकारी के साथ ही भौगोलिक जानकारी, जनता की जानकारी और अन्य बिंदुओं पर उसके पास सूचना होगी।
Conclusion:झांसी के एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि बीट पुलिस अफसर कार्यालय, न्यायालय, समन आदि कार्यों से मुक्त रहेंगे। ये स्वतंत्र होकर अपने बीट में जाकर काम कर सकेंगे। इनके साथ एक लिंक अफसर होंगे जो गश्त या अन्य अवसरों पर इनके साथ जाएंगे।

बाइट - श्रीप्रकाश द्विवेदी - एसपी सिटी

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.