झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी का प्रसिद्ध संजय जोशी अपहरण कांड मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी ओम प्रकाश साहू ने दो लाख रुपये की सुपारी देकर संजय जोशी की अपहरण के बाद हत्या करवा दी थी. ओम प्रकाश को शक था कि उसकी पत्नी और संजय के बीच अवैध संबंध है. इस बात को लेकर दोनों में कई बार विवाद भी हुआ था.
- 20 जून को संजय जोशी घर से निकला तो वापस नहीं लौटा. संजय टेलर का काम करता था.
- 21 जून को पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
- जांच में मिले सुराग के बाद पुलिस ने ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया.
- पुलिस को ओम प्रकाश ने बताया कि संजय से उसकी मंदिर पर कुछ कहासुनी हुई थी.
- दोनों की बातचीत बंद हो गई, लेकिन संजय ओम प्रकाश की पत्नी को लगातार फोन करता रहता था.
- मंदिर में मुलाकात के दौरान भी संजय और ओम प्रकाश की पत्नी की बातचीत होती थी.
- ओम प्रकाश ने संजय की हत्या के लिए तीन लोगों को 2 लाख रुपये की सुपारी दी थी.
पुलिस ने मुख्य आरोपी ओम प्रकाश, हत्या करने वाले गुरविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, विनय त्रिपाठी, फर्जी आईडी पर सिम बेचने वाले संजीव राजपूत और ड्राइवर राकेश जगत को गिरफ्तार किया है.
संजय जोशी के पड़ोसी ने झगड़े के कारण दो लाख रूपये में हत्या कराने की सुपारी दी थी. इनको अपराधियों ने इलाइट चौराहे से कार से ले जाकर हत्या की. हत्या के बाद शव को मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागोड़ क्षेत्र में फेंक दिया था ताकि इसकी पहचान न हो सके.
-डॉ. ओ पी सिंह, एसएसपी