झांसी : रक्सा थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आया अर्जुन यादव उर्फ मोना मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का रहने वाला है और वर्तमान में झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावारा में रहता है.
पुलिस के मुताबिक, मोना का रक्सा थाना क्षेत्र के गांव में एक परिवार में काफी समय से आना जाना था. उसने शनिवार को उसी घर के करीब रहने वाली एक बच्ची से दुष्कर्म किया, जिसकी शिकायत परिजनों ने दर्ज कराई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.
रक्सा थाना प्रभारी अमित गंगवार ने पुलिस टीम के साथ रविवार को नगरा मार्ग पर आरोपी मोना को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, मामले की विवेचना चल रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.