झांसी: झांसी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से 2 अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश घायल हो गए. वहीं, एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया.
चेकिंग कर रही थाना सीपरी बाजार एवं स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को सूचना मिली कि 7-8 बदमाश रेलवे की पटरी के पास बैठे हैं. जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने बदमाशों को ललकारा. जहां बदमाशों ने पुलिस पार्टी परा फायरिंग कर दिया. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाश घायल हो गए. वहीं, पुलिस ने अन्य बदमाश को धर दबौचा.
पकड़े गए बदमाश रोहित कुशवाहा पुत्र मुन्नालाल नि. तरीचरकला थाना सैंदरी जिला निवाड़ी म.प्र, अप्पू उर्फ नफीस पुत्र जमील खान नि. राजगढ़ थाना प्रेमनगर झांसी के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. वहीं, अन्य बदमाश रवीन्द्र कुशवाहा पुत्र मोहनलाल नि. तरीचरकला थाना सैंदरी जिला निवाड़ी म.प्र. को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. इसके अतिरिक्त 4 अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस को पकड़े गए बदमाशों के पास से 3 तमंचा, 4 जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद हुए.
इसे भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अमित बावरिया गिरफ्तार, 2 साल से थी पुलिस को तलाश