झांसी : जनपद के बंगरा ब्लॉक में झांसी-खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत घुराट तेजपुरा के लोग भीषण गर्मी में पीने के पानी का संकट झेल रहे हैं. इस गांव के अधिकांश हैंडपंप सूख गए हैं या फिर खराब हो गए हैं. इसके कारण यहां के लोगों को दूरदराज से पानी लाना पड़ता है. कई स्थानों पर टैंकरों की मदद से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि फोरलेन निर्माण कर रही कम्पनी ने सड़क किनारे स्थित सभी हैंडपंप उखाड़कर जो दूसरे हैंडपंप लगवाए हैं, उनमें से अधिकांश सूख गए हैं या फिर खराब हो गए हैं. अफसरों का कहना है कि एजेंसी को कहकर इन हैंडपंप की गहराई बढ़ाई जायेगी या फिर इन्हें बदला जाएगा.
इसे भी पढे़ं- शर्मनाक: नवजात बच्ची का शव लेकर घूमता रहा आवारा कुत्ता, लोग बनाते रहे वीडियो
हैंडपंप रिबोर कराने का मिल रहा आश्वासन
मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार का कहना था कि ऐसे गांव जहां हाइवे बनने की वजह से हैंडपंप को रिप्लेस किया गया है, उनकी स्थापना उन्हीं के द्वारा कराई जानी है. मुझे घुराट के सम्बंध में जानकारी मिली है. उसके सम्बन्ध में एजेंसी से कहकर दूसरे हैंडपंप वहां लगवाएंगे. यदि स्थल में परिवर्तन की आवश्यकता होगी, तो वह कराया जाएगा. यदि रिबोर की आवश्यकता होगी, तो उसे कराएंगे. तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है.