ETV Bharat / state

झांसी में 30 जनवरी तक होगी मूंगफली की खरीद - झांसी में मूंगफली की खरीद

यूपी के झांसी में जिला प्रशासन ने सरकारी खरीद केंद्रों पर मूंगफली खरीद की समय सीमा बढ़ाये जाने के निर्देश दिए हैं. मूल्य समर्थन योजना के तहत खरीफ 2020-21 में तिल एवं मूंगफली की खरीद 30 जनवरी 2021 तक की जायेगी.

कार्यालय जिलाधिकारी झांसी
कार्यालय जिलाधिकारी झांसी
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 10:57 PM IST

झांसीः जिला प्रशासन ने सरकारी खरीद केंद्रों पर मूंगफली खरीद की समय सीमा बढ़ाये जाने के निर्देश दिए हैं. मूल्य समर्थन योजना के तहत खरीफ 2020-21 में तिल एवं मूंगफली की खरीद 30 जनवरी 2021 तक की जायेगी. नेफेड जनपद में संचालित छह केन्द्रों पर 30 जनवरी तक मूंगफली खरीद करेगा.

प्रचार प्रसार के दिए निर्देश
जिला प्रशासन ने जनपद के किसानों को क्रय केन्द्रों पर 30 जनवरी तक अपनी मूंगफली की फसल विक्रय की जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश दिए हैं. जिससे किसान 30 जनवरी तक अधिक से अधिक संख्या में फसल को क्रय केन्द्र पर लाकर विक्रय करते हुए समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकें.

4502.105 मैट्रिक टन मूंगफली की हुई खरीद
डीआर कापरेटिव उदयभान सिंह ने बताया कि जनपद में छह केन्द्र संचालित हैं. जहां अब तक 4502.105 मैट्रिक टन मूंगफली की खरीद की जा चुकी है. यह खरीद 2622 कृषकों से की गयी है. उन्होंने बताया कि अब तक 1974.14 लाख का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किसानों को किया जा चुका है. शेष 400.72 लाख का भुगतान 441 किसानों का अभी लम्बित है, जिसे जल्द कराया जायेगा.

झांसीः जिला प्रशासन ने सरकारी खरीद केंद्रों पर मूंगफली खरीद की समय सीमा बढ़ाये जाने के निर्देश दिए हैं. मूल्य समर्थन योजना के तहत खरीफ 2020-21 में तिल एवं मूंगफली की खरीद 30 जनवरी 2021 तक की जायेगी. नेफेड जनपद में संचालित छह केन्द्रों पर 30 जनवरी तक मूंगफली खरीद करेगा.

प्रचार प्रसार के दिए निर्देश
जिला प्रशासन ने जनपद के किसानों को क्रय केन्द्रों पर 30 जनवरी तक अपनी मूंगफली की फसल विक्रय की जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश दिए हैं. जिससे किसान 30 जनवरी तक अधिक से अधिक संख्या में फसल को क्रय केन्द्र पर लाकर विक्रय करते हुए समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकें.

4502.105 मैट्रिक टन मूंगफली की हुई खरीद
डीआर कापरेटिव उदयभान सिंह ने बताया कि जनपद में छह केन्द्र संचालित हैं. जहां अब तक 4502.105 मैट्रिक टन मूंगफली की खरीद की जा चुकी है. यह खरीद 2622 कृषकों से की गयी है. उन्होंने बताया कि अब तक 1974.14 लाख का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किसानों को किया जा चुका है. शेष 400.72 लाख का भुगतान 441 किसानों का अभी लम्बित है, जिसे जल्द कराया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.