झांसी: राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने उत्तर प्रदेश शासन के सहयोग से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर शनिवार को पराक्रम दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में झांसी के सांसद अनुराग शर्मा ने महिला मंगल दल और पुरुष मंगल दल को स्पोर्ट्स किट वितरित की. इस मौके पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेवी वैशम्पायन और स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे.
मनाया गया पराक्रम दिवस
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में पराक्रम दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो जेवी वैशंपायन ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनुराग शर्मा मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जेवी वैशंपायन ने कहा कि पराक्रम युद्ध क्षेत्र से संबंधित है, लेकिन इसकी जरूरत हर समय होती है. उन्होंने कहा कि विपदा के समय में एनएसएस ने जो कार्य किया, वह किसी पराक्रम से कम नहीं है. हमें जीवन के हर क्षेत्र में स्वयं को योग्य सिद्ध करना है, तो समाज की जरूरतें और किताबों दोनों को पढ़ना होगा.
जीवन में कभी हार न मानें
सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि एक व्यक्ति में कई व्यक्तित्व देखना हो तो हमें नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी पढ़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कभी हार नहीं माननी चाहिए और निरंतर संघर्ष व सभी के विचारों का सम्मान करते हुए देश के विकास में सहयोग देना चाहिए. कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में झांसी के मेयर राम तीर्थ सिंघल और सदर विधायक रवि शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.