झांसी: उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विकास कार्यक्रमों में सहभागी बनाने के मकसद से 'तीसरी सरकार' अभियान की शुरुआत की जा रही है. बुन्देलखण्ड के सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से इस अभियान को ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचाने की कवायद शुरू हो गई है. झांसी में सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें इस अभियान की रूपरेखा पर चर्चा हुई.
पंचायतों की निगरानी करेगी तीसरी सरकार
- इस अभियान का मकसद हर ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण लोगों के एक जागरूक समूह का निर्माण करना है.
- जागरूक लोगों का यह समूह गांव के विकास के लिए योजनाओं में अपनी राय देगा.
- बुन्देलखण्ड में सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से ग्रामीणों में गांव के विकास को लेकर अपनी सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
- इसे लेकर झांसी में बुन्देलखण्ड से आये सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रणनीति तैयार की और तीसरी सरकार की भूमिका पर चर्चा की.
केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरह गांव की सरकार होती है ग्राम पंचायत. इस अभियान के माध्यम से विकास कार्यक्रमों में सभी लोगों को सहभागी बनाने की कोशिश की जाएगी. बुन्देलखण्ड के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 14 जिलों में हम एक साथ काम करेंगे. हम सरकार के साथ मिलकर गांव के लोगों को आभास कराएंगे कि यह हमारी सरकार है.
- अमित त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता