ETV Bharat / state

ग्वालियर रोड की रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवर ब्रिज, इतनी होगी लागत

झांसी में ग्वालियर रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर लगभग 120 करोड़ रुपये की लागत से ओवर ब्रिज का निर्माण होगा. ब्रिज के निर्माण का काम सेतु निगम को दिया जाएगा.

रेलवे क्रासिंग
रेलवे क्रासिंग
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 3:04 PM IST

झांसी : ग्वालियर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसका काम सेतु निगम को दिया जाएगा. इसके निर्माण के लिए सभी सम्बंधित विभागों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. शासन और रेलवे से स्वीकृति मिलते ही रेलवे क्रॉसिंग पर पुल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.

करोड़ों की लागत से बनेगा पुल

पुल के निर्माण में लगभग 120 करोड़ रुपये की लागत आएगी. रेलवे के अधिकार वाले क्षेत्र में कार्य की लागत लगभग 22 करोड़ 81 लाख रुपये है. दिसंबर 2020 में सहभागिता की स्वीकृति का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. इसके लिए जल निगम, विद्युत विभाग, जल संस्थान, बीएसएनएल और वन विभाग को भी शिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया है. साथ ही शिफ्टिंग एस्टीमेट का रिव्यू करने को भी कहा गया है, जिससे अप्रूवल मिलते ही काम शुरू कर दिया जाए.

विभागों ने सेतु निगम को भेजा एस्टीमेट

जल निगम ने लाइन शिफ्टिंग के लिए 8.50 करोड़ का एस्टीमेट सेतु निगम को भेजा है. सेतु निगम के अफसरों ने बताया कि जल निगम यदि लाइन डायग्राम दे तो लाइन को मोडिफाई करते हुए कम लागत में शिफ्ट किया जा सकता है. विद्युत पोल और लाइन के लिए बिजली विभाग ने 42 लाख का एस्टीमेट, जल संस्थान ने पाइप लाइन शिफ्टिंग के लिए सेतु निगम को 51 लाख का और बीएसएनएल ने लाइन शिफ्टिंग के लिए 21 लाख का एस्टीमेट भेजा है.

रेलवे ने मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव

इस सम्बन्ध में रेलवे की ओर से सहभागिता की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जा चुका है. जिला प्रशासन के अफसरों को रेलवे से मार्च महीने में सहभागिता की स्वीकृति मिलने की संभावना है. झांसी मंडल के डीआरएम संदीप माथुर ने ETV भारत को बताया कि आरओबी को लेकर सहभागिता के लिए प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जा चुका है. उम्मीद है इसे जल्द स्वीकृति मिल जाएगी.

झांसी : ग्वालियर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसका काम सेतु निगम को दिया जाएगा. इसके निर्माण के लिए सभी सम्बंधित विभागों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. शासन और रेलवे से स्वीकृति मिलते ही रेलवे क्रॉसिंग पर पुल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.

करोड़ों की लागत से बनेगा पुल

पुल के निर्माण में लगभग 120 करोड़ रुपये की लागत आएगी. रेलवे के अधिकार वाले क्षेत्र में कार्य की लागत लगभग 22 करोड़ 81 लाख रुपये है. दिसंबर 2020 में सहभागिता की स्वीकृति का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. इसके लिए जल निगम, विद्युत विभाग, जल संस्थान, बीएसएनएल और वन विभाग को भी शिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया है. साथ ही शिफ्टिंग एस्टीमेट का रिव्यू करने को भी कहा गया है, जिससे अप्रूवल मिलते ही काम शुरू कर दिया जाए.

विभागों ने सेतु निगम को भेजा एस्टीमेट

जल निगम ने लाइन शिफ्टिंग के लिए 8.50 करोड़ का एस्टीमेट सेतु निगम को भेजा है. सेतु निगम के अफसरों ने बताया कि जल निगम यदि लाइन डायग्राम दे तो लाइन को मोडिफाई करते हुए कम लागत में शिफ्ट किया जा सकता है. विद्युत पोल और लाइन के लिए बिजली विभाग ने 42 लाख का एस्टीमेट, जल संस्थान ने पाइप लाइन शिफ्टिंग के लिए सेतु निगम को 51 लाख का और बीएसएनएल ने लाइन शिफ्टिंग के लिए 21 लाख का एस्टीमेट भेजा है.

रेलवे ने मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव

इस सम्बन्ध में रेलवे की ओर से सहभागिता की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जा चुका है. जिला प्रशासन के अफसरों को रेलवे से मार्च महीने में सहभागिता की स्वीकृति मिलने की संभावना है. झांसी मंडल के डीआरएम संदीप माथुर ने ETV भारत को बताया कि आरओबी को लेकर सहभागिता के लिए प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जा चुका है. उम्मीद है इसे जल्द स्वीकृति मिल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.