झांसीः जिला स्पताल में कार्यरत 74 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को निकाले जाने से नाराज कर्मचारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. वहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा,जिसमें उन्होंने निकाले गए कर्मचारियों को एनएचएम में समायोजित किये जाने की मांग की है. स्टाफ नर्स राजेश्वरी ने बताया कि 2015 से हम लोग यहां कार्यरत हैं. हम रात दिन सेवाएं दे रहे हैं. अचानक हमारी सेवाएं बन्द कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: वकीलों का प्रदर्शन, प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
स्टाफ नर्स, वार्ड आया, फिजियोथेरेपिस्ट पदों पर तैनात इन कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें एनएचएम में समायोजित करने का आश्वासन दिया गया था. उन्हें अब अस्पताल में काम करने से रोक दिया गया है, अब एजेंसी के माध्यम से फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है. स्टाफ नर्स जितेंद्र कुमार ने बताया कि हम लोग एनएचएम में समायोजन के लिए ज्ञापन देने आये हैं. हम लोग चार साल से जिला अस्पताल झांसी में कार्यरत हैं.