झांसी: जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इसके बाद सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. इतना ही नहीं ट्रक खड़ी पीआरवी गाड़ी से भी जा टकराया, जिसमें पुलिस बाल-बाल बची.
झांसी-कानपुर हाईवे पर बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत परीक्षा चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गई. इसके बाद ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. वहीं ट्रक सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से भी जा टकराया, जिससे ट्रैक्टर में भरे गेहूं के बोरे सड़क पर बिखर गए. इसी बीच वहां से गुजर रही पीआरवी की एक गाड़ी भी ट्रक की चपेट में आ गई.
हादसे में पुलिस बाल-बाल बच गई. इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर और अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- झांसी: प्रेमी जोड़े ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या