झांसी: नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के बुंदेलखंड उपाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह को झांसी में एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी ने थप्पड़ मार दिया. बताया जा रहा है. मंगलवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ता जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ कचहरी चौराहे पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इसी दौरान एनएसयूआई लीडर से कहासुनी के दौरान एसपी सिटी ने उनको थप्पड़ लगा दिया.
अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे कार्यकर्ता
- एनएसयूआई के कार्यकर्ता अर्धनग्न होकर कचहरी चौराहे पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे.
- कार्यकर्ता राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देना चाहते थे.
- पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.
- इस दौरान एसपी सिटी ने NSUI के बुन्देलखण्ड उपाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह को थप्पड़ जड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस पारिवारिक कलह को बता रही वजह
हम लोग राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देने जा रहे थे. हम अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन करना चाह रहे थे, लेकिन प्रशासन ने हमारे साथ मारपीट की.
-अभिषेक प्रताप सिंह, बुंदेलखंड उपाध्यक्ष, एनएसयूआई