झांसी: कोरोना संकट के बावजूद झांसी मण्डल रेलवे ने माल लदान और आमदनी में बढोत्तरी का नया रिकॉर्ड कायम किया है. दिसम्बर 2020 में झांसी मण्डल रेलवे ने दिसम्बर 2019 की तुलना में माल लदान से हुई आमदनी के मामले में 39.94 प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज कर अपने सारे पुराने रिकार्ड पीछे छोड़ दिए हैं.
झांसी मण्डल ने दिसम्बर 2020 में 13,327 वैगनों पर 7.66 लाख टन माल की ढुलाई कर 80.75 करोड़ रुपये की आमदनी हासिल की है. दिसम्बर 2019 में झांसी मण्डल ने 11,171 वैगनों पर 5.92 लाख टन माल की ढुलाई कर 50.69 करोड़ रुपये की आमदनी हासिल की थी. पिछले वर्ष की तुलना में वैगनों की संख्या, माल लदान की मात्रा और आमदनी तीनों में ही बढोत्तरी दर्ज हुई है.
दिसम्बर 2019 की तुलना में दिसम्बर 2020 में झांसी मण्डल रेलवे ने माल लदान में वैगनों की संख्या में 19.30 प्रतिशत, वजन में 29.28 प्रतिशत और आमदनी में 39.94 प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज की है. जून 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद रेलवे ने अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर महीने में लगातार माल ढुलाई के मामले में अपने प्रदर्शन को पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर किया.
माल ढुलाई में झांसी मण्डल का नया रिकॉर्ड, जानिए कितनी बढ़ी आमदनी - झांसी खबर
झांसी मण्डल रेलवे ने माल लदान और आमदनी में बढोत्तरी का नया रिकॉर्ड बनाया है. दिसम्बर 2019 की तुलना में दिसम्बर 2020 में झांसी मण्डल रेलवे ने माल लदान में वैगनों की संख्या में, वजन में और आमदनी में बढोत्तरी दर्ज की है.
झांसी: कोरोना संकट के बावजूद झांसी मण्डल रेलवे ने माल लदान और आमदनी में बढोत्तरी का नया रिकॉर्ड कायम किया है. दिसम्बर 2020 में झांसी मण्डल रेलवे ने दिसम्बर 2019 की तुलना में माल लदान से हुई आमदनी के मामले में 39.94 प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज कर अपने सारे पुराने रिकार्ड पीछे छोड़ दिए हैं.
झांसी मण्डल ने दिसम्बर 2020 में 13,327 वैगनों पर 7.66 लाख टन माल की ढुलाई कर 80.75 करोड़ रुपये की आमदनी हासिल की है. दिसम्बर 2019 में झांसी मण्डल ने 11,171 वैगनों पर 5.92 लाख टन माल की ढुलाई कर 50.69 करोड़ रुपये की आमदनी हासिल की थी. पिछले वर्ष की तुलना में वैगनों की संख्या, माल लदान की मात्रा और आमदनी तीनों में ही बढोत्तरी दर्ज हुई है.
दिसम्बर 2019 की तुलना में दिसम्बर 2020 में झांसी मण्डल रेलवे ने माल लदान में वैगनों की संख्या में 19.30 प्रतिशत, वजन में 29.28 प्रतिशत और आमदनी में 39.94 प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज की है. जून 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद रेलवे ने अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर महीने में लगातार माल ढुलाई के मामले में अपने प्रदर्शन को पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर किया.