झांसीः पर्यटकों को आकर्षित करने के मकसद से ऐतिहासिक झांसी किले में चल रहे लाइट ऐंड साउंड को नए कलेवर में शुरू करने की तैयारी है. इसके लिए पांच करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से अनुमति लेने की प्रक्रिया झांसी विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दी है. अनुमति मिलते ही नए लाइट ऐंड साउंड के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.
किले में लगभग दस साल पहले झांसी विकास प्राधिकरण ने लाइट ऐंड साउंड की शुरुआत की थी. सुष्मिता सेन और ओमपुरी की आवाज में झांसी की रानी की कहानी लोगों को सुनने को मिलती थी. बीच में तकनीकी खराबी के कारण यह काफी समय बंद रहा. बाद में इसे 50 लाख रुपये खर्च कर मरम्मत कर चालू किया गया.
अब नए कलेवर में इसे शुरू करने की तैयारी है. नए लाइट ऐंड साउंड के निर्माण पर पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे. पिछले दिनों हुई जेडीए की बोर्ड बैठक में इसके निर्माण पर पांच करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमति मिल चुकी है. झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया कि बोर्ड से स्वीकृति दी गई है कि पहले पुरातत्व विभाग से बात कर ली जाए. कार्यक्रम को एक बेहतर कलेवर में तैयार किया जाए.
उन्होंने बताया कि पुरातत्व विभाग से अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शासन के आदेश पर एक कमेटी बनाई गई है, जिसका नोडल पर्यटन विभाग होगा और कमिश्नर की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अफसर और बुद्धिजीवी शामिल होंगे. कमेटी तय करेगी कि झांसी की थीम और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए एक बेहतर लाइट ऐंड साउंड तैयार किया जाए.
इसे भी पढ़ेंः-झांसी: कभी लूटपाट और अवैध शराब के लिए बदनाम था यह गांव, युवकों ने क्रिकेट से बदल दी पहचान