झांसी: जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खेरा गढ़िया मोहल्ले में नगर पंचायत के एक कर्मचारी ने अपने घर में अपनी पत्नी और बेटे की हत्या के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अभी तक घटना के कारण का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने मृतक जितेंद्र, उसकी पत्नी अनीता और बेटे शिवम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक का मानसिक रोग का चल रहा था इलाज
मृतक जितेंद्र की उम्र 35 वर्ष थी, जबकि पत्नी अनीता की उम्र 30 साल और बेटे शिवम की उम्र 12 साल थी. बताया जा रहा है कि जितेंद्र का एम्स दिल्ली में मानसिक रोग का इलाज चल रहा था.
परिवार में नहीं हुआ था कभी कोई झगड़ा
मृतक के रिश्तेदार शरद ने बताया कि मुझे जानकारी मिली कि जितेंद्र ने खुदकुशी कर ली है. जितेंद्र नगर पंचायत मोठ में काम करते थे. जितेंद्र बीमार भी चल रहे थे और घर में तीन ही लोग थे. परिवार में कभी कोई झगड़ा भी नहीं हुआ था. पुलिस के लोग शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए हैं.
इसे भी पढें:- मेरठ: दो बाइकों की भिड़ंत, 4 की मौत
अनीता का शव बेडरूम में पड़ा था और उसके गले में गमछा लिपटा था. तलाश करने पर बेटे शिवम की लाश दूसरे कमरे में बेड से बरामद हुई, जिसकी हत्या लोवर से गला घोंटकर की गई थी. खिड़की के जंगले में जितेंद्र ने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी. जितेंद्र का एम्स दिल्ली में साइको और गैस्ट्रो का इलाज चल रहा था.
-हिमांशु गौरव, सीओ सदर