ETV Bharat / state

अयोध्या के ऐतिहासिक और धार्मिक भवनों की दीवारों पर दिखेंगे 'बुंदेलखंड में राम' - झांसी ताजा खबर

भगवान राम ने अपने 14 वर्ष के वनवास का ज्यादातर समय बुंदेलखंड में चित्रकूट के जंगलों में बिताया था. भगवान राम के बुंदेलखंड प्रवास से जुड़ी पौराणिक कथाओं को अयोध्या की ऐतिहासिक और धार्मिक भवनों की दीवारों पर चित्रित किया जाएगा.

अयोध्या के ऐतिहासिक और धार्मिक भवनों की दीवारों पर दिखेंगे 'बुंदेलखंड में राम'
अयोध्या के ऐतिहासिक और धार्मिक भवनों की दीवारों पर दिखेंगे 'बुंदेलखंड में राम'
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 11:19 AM IST

झांसी: भगवान राम के बुंदेलखंड प्रवास से जुड़ी पौराणिक कथाओं को अयोध्या की ऐतिहासिक और धार्मिक भवनों की दीवारों पर चित्रित किया जाएगा. अयोध्या पहुंचने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को भगवान राम से जुड़ी विविधतापूर्ण कथाओं से परिचित कराने के मकसद से यह काम किया जाना है. अयोध्या में यह चित्रकारी झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान के शिक्षकों के निर्देशन में अध्ययनरत विद्यार्थी करेंगे. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान ने इस सम्बंध में एक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है. शासन से अनुमति मिलने के बाद विद्यार्थी और शिक्षक अयोध्या में प्रवास कर दीवारों पर चित्रों को उकेरने का काम करेंगे.

चित्रकूट में भगवान राम ने किया था प्रवास
दरअसल, अयोध्या को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने की योजना के तहत शहर की सभी दीवारों पर रामायण कालीन चित्र उकेरे जाएंगे. इस काम के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के आठ विश्वविद्यालयों के ललित कला विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी विश्वविद्यालयों ने अपने प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को भेज दिए हैं. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान ने जो प्रस्ताव भेजा है, उसे 'बुंदेलखंड में राम' नाम दिया गया है. इसके तहत भगवान राम के बुंदेलखंड प्रवास से जुड़ी कथाओं को अयोध्या की दीवारों पर उकेरा जाएगा. भगवान राम के चित्रकूट प्रवास से लेकर ओरछा में उनके विराजमान होने तक की पौराणिक कहानियां इन चित्रकारियों का केंद्र बिंदु होंगी.

जानकारी देती ललित कला संस्थान की असिस्टेंट प्रोफेसर

इसे भी पढ़ें-झांसी: बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग को लुभाने के लिए शुरू किए कार्यक्रम

बुंदेली शैली में तैयार होंगे चित्र
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. श्वेता पांडेय ने बताया कि अयोध्या सुंदरीकरण के लिए शासन से प्रस्ताव मांगा गया था. ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा अयोध्या की दीवारों को चित्रकारी के लिए चयनित करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान ने अपना प्रस्ताव भेजा है. बुंदेलखंड में राम विषय पर हमारा प्रयास है कि बुंदेलखंड में जो ग्राम्य जीवन भगवान राम ने बिताया है, उसे हम बुंदेली शैली में चित्रित कर सकें.

झांसी: भगवान राम के बुंदेलखंड प्रवास से जुड़ी पौराणिक कथाओं को अयोध्या की ऐतिहासिक और धार्मिक भवनों की दीवारों पर चित्रित किया जाएगा. अयोध्या पहुंचने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को भगवान राम से जुड़ी विविधतापूर्ण कथाओं से परिचित कराने के मकसद से यह काम किया जाना है. अयोध्या में यह चित्रकारी झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान के शिक्षकों के निर्देशन में अध्ययनरत विद्यार्थी करेंगे. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान ने इस सम्बंध में एक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है. शासन से अनुमति मिलने के बाद विद्यार्थी और शिक्षक अयोध्या में प्रवास कर दीवारों पर चित्रों को उकेरने का काम करेंगे.

चित्रकूट में भगवान राम ने किया था प्रवास
दरअसल, अयोध्या को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने की योजना के तहत शहर की सभी दीवारों पर रामायण कालीन चित्र उकेरे जाएंगे. इस काम के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के आठ विश्वविद्यालयों के ललित कला विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी विश्वविद्यालयों ने अपने प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को भेज दिए हैं. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान ने जो प्रस्ताव भेजा है, उसे 'बुंदेलखंड में राम' नाम दिया गया है. इसके तहत भगवान राम के बुंदेलखंड प्रवास से जुड़ी कथाओं को अयोध्या की दीवारों पर उकेरा जाएगा. भगवान राम के चित्रकूट प्रवास से लेकर ओरछा में उनके विराजमान होने तक की पौराणिक कहानियां इन चित्रकारियों का केंद्र बिंदु होंगी.

जानकारी देती ललित कला संस्थान की असिस्टेंट प्रोफेसर

इसे भी पढ़ें-झांसी: बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग को लुभाने के लिए शुरू किए कार्यक्रम

बुंदेली शैली में तैयार होंगे चित्र
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. श्वेता पांडेय ने बताया कि अयोध्या सुंदरीकरण के लिए शासन से प्रस्ताव मांगा गया था. ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा अयोध्या की दीवारों को चित्रकारी के लिए चयनित करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान ने अपना प्रस्ताव भेजा है. बुंदेलखंड में राम विषय पर हमारा प्रयास है कि बुंदेलखंड में जो ग्राम्य जीवन भगवान राम ने बिताया है, उसे हम बुंदेली शैली में चित्रित कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.