झांसीः शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट के बाहर स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बंदर के साथ क्रूरता और फिर उसकी मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पुजारी के खिलाफ केस दर्ज किया है. गुरुवार को जब पुलिस और वन विभाग की टीम बंदर को मंदिर की कोठरी में बंधक बनाए जाने की सूचना पर पहुंची थी तो सभी के सामने ही पुजारी ने बंदर पर सरिए से हमला कर दिया था. बंदर पर हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुजारी के खिलाफ केस दर्ज
पुजारी के हमले से घायल हुए बंदर को इलाज के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय में ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बाद में बंदर का पोस्टमार्टम कराया गया और वन विभाग ने इस मामले में लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी. वन विभाग के अफसर की लिखित शिकायत के आधार पर पुजारी राम स्वरूप जारोलिया के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
थाना कोतवाली में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा एक अभियोग पंजीकृत कराया गया है. इसमें एक बंदर के साथ क्रूरता की शिकायत की गई है. इस संबंध में अभियोग दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-डॉ. विवेक त्रिपाठी, एसपी सिटी