झांसी: जनपद में सात जुलाई को कैश समझकर चोर कुत्ते को लूट ले गए थे. जिसे खोजने में पुलिस लगी हुई है. चार दिन बीतने के बाद भी कुत्ते का कोई सुराग नहीं लगा है. हालांकि, पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
झांसी पुलिस कभी सपा के दिग्गज मंत्री आजम खां की भैंसों को ढूंढने में परेशान रहती थी, तो कभी मुर्गियों को ढूंढने में. ऐसा ही एक और वाक्या सामने आया है. इस बार सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में एक महिला के परिवार का दुलारा चार महीने के पपी (कुत्ते का बच्चा) को कुछ अज्ञात बदमाश एक लड़के से छीन कर भाग गए. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शहर कोतवाली अंतर्गत उन्नाव गेट पर बाहर रहने वाला कुनाल नाम का शख्स 7 जुलाई को रात में लगभग ढाई बजे कुत्ते को पिट्ठू बैग में रखकर मिशन कम्पाउंड के लिए स्कूटी से निकला था.
तभी बालाजी रोड पर कुछ बाइक सवारों ने उसे रोक लिया और बैग में कैश समझकर कुत्ते को छीनकर ले गए. लड़का चीखता रहा कि उसमें कुत्ता है,लेकिन बदमाशों ने उसकी एक नहीं सुनी. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जगह-जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सपा के पूर्व मंत्री आजम खां की भैंस चोरी की रिपोर्ट लिखने के बाद जानवर चोरी होने के मामले थानों में लगातार आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:मऊ: भैंस चोरी करने आये चोरों ने विरोध करने पर महिला को किया अगवा
कुछ दिन पहले भी मुर्गी चोरी होनी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. अब झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड चौकी क्षेत्र में कुत्ता चोरी का मामला सामने आया है. जहां पीड़ित ने बताया है कि बदमाश थैले में रखे पपी छीनकर भाग गए. सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है. फिलहाल कुत्ता मालिक ने न ही लिखित तहरीर दी है और न ही मामला दर्ज हुआ है. लेकिन, यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार पिछले चार दिनों में पुलिस कई लोगों को उठाकर भी लाई और पूछताछ भी की. फिलहाल पुलिस इस मामले कुछ भी कहने बच रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप