झांसी: जिले के बबीना थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने मंगलवार को पुलिस को बड़ी चुनौती दी है. बदमाशों ने गल्ला व्यापारी से नकदी का भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ कर छानबीन शुरू कर दी है.
मध्य प्रदेश के पठारी गांव में रहने वाले कमल जैन की जिले के बबीना थाना क्षेत्र में गल्ले की दुकान है. बताया जा रहा है कि कमल जैन सोमवार को दाल खरीदी थी. इसका भुगतान करने के लिए वह लगभग 4 लाख रुपये बैग में रखकर मंगलवार को दुकान पर जा रहे थे.
इसे भी पढ़े-छुट्टी न देने पर सिपाही ने इंस्पेक्टर को दी जान से मारने की धमकी, सस्पेंड
जैसे ही वह बुधबाजार बैरियर के पास पहुंचे बदमाशों ने नकदी से भरा बैग लूट लिया. सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी करते हुए सीसीटीवी खंगालने का प्रयास शुरू कर दिया. पुलिस आरेपियों की तलाश में जुटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप