झांसी: जिले के सीपरी बाजार में व्यापारियों ने चीन के उत्पादों की होली जलाई. इसके साथ ही उन्होंने देश में चीनी उत्पादों के आयात पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है. व्यापारियों का कहना है कि चीन को सबक सिखाने के लिए हमें चीनी उत्पादों का पूरी तरह बहिष्कार करना होगा.
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के आवाहन पर झांसी में चीन के उत्पादों का विरोध किया गया. इसके चलते उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने जिले के सीपरी बाजार में चीनी उत्पादों की होली जलाई. व्यापारियोंने कहा कि चीन के उत्पादों की भारत में खपत होती है और यहां से मुनाफा कमाता है. मगर आतंकवाद के मसले पर भारत का विरोध करते हुए पाकिस्तान के साथ खड़ा होता है. यही वजह है कि व्यापारियों ने चीन से सभी व्यापारिक सम्बंध खत्म करने की मांग की है.
वहीं पूरे मामले में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में चीन ने दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी का बचाव किया है. इसके विरोध में झांसी के साथ ही पूरे देश में चीन के सामानों के बहिष्कार की मांग उठ रही है. उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि चीन के सामानों के देश में आयात पर प्रतिबंध लगाया जाए.