झांसी: आने वाले दिनों में सर्दी और कोहरे के कारण जिले से संचालित और यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. इसके साथ ही कई ट्रेनें आंशिक रूप से भी निरस्त रहेंगी, जबकि कई ट्रेनों की आवाजाही पर भी इसका असर देखने को मिलेगा. दरअसल सर्दी के मौसम में कोहरे के असर से परिचालन की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे यह कदम हर साल उठाता है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- रेलगाड़ी संख्या 11106 झांसी-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन 20 दिसम्बर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक रद्द रहेगी.
- रेलगाड़ी संख्या 11105 कोलकाता-झांसी प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन 22 दिसम्बर 2019 से 02.02.2020 तक रद्द रहेगी.
- रेलगाड़ी संख्या 22441 चित्रकूट धाम- कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 दिसम्बर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक रद्द रहेगी.
- रेलगाड़ी संख्या 22442 कानपुर-चित्रकूट धाम इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 दिसम्बर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ेगा असर
- रेलगाड़ी संख्या 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल 16 दिसम्बर 2019 से 30 जनवरी 2020 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी.
- रेलगाड़ी संख्या 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल 17 दिसम्बर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से हर मंगलवार और शुक्रवार को निरस्त रहेगी.
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी कोहरे का मौसम देखते हुए कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है और कुछ की आवृत्ति में कमी की गई है. झांसी-कोलकाता निरस्त रहेगी, ग्वालियर-बरौनी की आवृत्ति में कमी की गई है जबकि चम्बल एक्सप्रेस आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
पढ़ें: पंचायत चुनाव के सहारे संगठन को सक्रिय करने की कोशिश करेगी कांग्रेस