झांसी: पूरे देश में सोमवार से लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो गई है. इसके बावजूद पहले दिन से ही हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर यूपी-एमपी सीमा से गुजर रहे हैं. यह सिलसिला लॉकडाउन 1.0 से लगातार जारी है. मजदूर पैदल न चले इसके लिए जिला प्रशासन ने 3 ट्रेन और 350 बसों का इंतजाम किया है.
महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश से प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. ज्यादातर मजदूर अपने निजी वाहनों से और ट्रकों में भरकर यूपी सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. जबकि यूपी सरकार का सख्त आदेश है कि प्रवासी मजदूर पैदल और ट्रकों में बैठकर प्रदेश की सीमा के अंदर सफर न करें. वहीं मजदूर सरकार और प्रशासन की बात मानने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि हम लाखों रुपये इकट्ठा करके वाहन किराए पर लेकर आ रहे हैं. वहीं जिस वाहन से हम चल रहे हैं, यही वाहन हमें मंजिल तक पहुंचाएगा.
वहीं कई मजदूर ऐसे भी हैं, जो लिफ्ट लेकर निकल पड़े हैं. हालांकि उन्हें जिला प्रशासन ने रोक लिया और अब उनके लिए वाहन का इंतजाम किया जा रहा है. बीते दिन हंगामा होने के बाद यूपी-एमपी सीमा पर प्रशासन ने पहले की अपेक्षा कुछ ढील दे दी है, जिसका नतीजा है कि मजदूरों से भरे निजी वाहन और ट्रक सीमा रेखा के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. फिलहाल यूपी-एमपी बॉर्डर पर इनके खाने-पीने का इंतजाम किया गया है. साथ ही रुकने के लिए अस्थाई टेंट लगाए गए हैं.
हमारी ओर से स्पष्ट आदेश दिया गया है कि कोई भी प्रवासी मजदूर ट्रक से या पैदल नहीं जाएगा. सभी को जल्दी घर भेजने के लिए 5 से लेकर 6 ट्रेनें और 350 बसें चलाई जा रही हैं.
-आंद्रा वामसी, डीएम