झांसी: जिले के रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी कानपुर-झांसी पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में गुरुवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव लटका पाया गया. कोच में शव होने की सूचना पर स्टेशन पर हड़कंप मच गया. मृतक के पास से नई दिल्ली से मध्य प्रदेश के बैतूल का जनरल टिकट बरामद हुआ है. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है.
- जिले के रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में एक अधेड़ का शव बरामद हुआ.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
- पुलिस ने फंदे पर लटक रहे शव को नीचे उतारकर तलाशी ली.
- उसके पास से एक ट्रेन का टिकट और मोबाइल नम्बर लिखी एक पर्ची बरामद हुई है.
- जीआरपी के सब इंस्पेक्टर देशराज यादव ने बताया कि अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
- शव जिस स्थिति में मिला है, उससे आत्महत्या का अनुमान लगाया जा रहा है.
- शव सामान रखने वाले रैक से लटका हुआ था.
इसे भी पढ़ें:- झांसी: एनएसयूआई लीडर को एसपी सिटी ने मारा थप्पड़