झांसी: जिले के मोंठ थाना अंतर्गत ग्राम बमरौली में एक चतुर्थ श्रेणी के राजस्व कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि कर्मचारी शराब पीने का आदी था और आए दिन घरवालों के साथ मारपीट करता था.
मामला झांसी जिले के मोंठ तहसील का है. रविवार रात ग्राम बमरौली में चपरासी के पद पर कार्यरत कर्मचारी राजेन्द्र कुमार का शव उनके मकान के ऊपर छत पर बने एक कमरे से बरामद किया गया. कर्मचारी के गले में कपड़े का फंदा लगा हुआ था और शव दीवार की खूंटी से लटका हुआ था. मृतक के जेब में एक कागज भी मिला, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई.
मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार ने परिजनों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि मृतक के हाथों में चोट के निशान हैं.
शराब पीने का था आदी
परिजनों ने बताया कि राजेन्द्र कुमार शराब पीने का आदी था. शराब के नशे में अक्सर परिवार के साथ मारपीट करता था. फांसी लगाने से पहले भी राजेन्द्र का अपने परिवार में झगड़ा हुआ था. उस दिन राजेन्द्र की पुत्री साक्षी ने पुलिस को सूचना दी थी कि पिता जी घर पर शराब पीकर मारपीट कर रहे हैं. जब तक साक्षी पुलिस के साथ घर पहुंची, तब तक राजेन्द्र ने फांसी लगा ली थी.