झांसी: जिले के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र के सिद्धेश्वर नगर में एक युवक के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने करवा चौथ से ठीक एक दिन पहले, बुधवार रात साड़ी से पंखे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. गुरुवार सुबह परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मृतक के पिता के मुताबिक वह शराब पीने का आदी था. पुलिस इस घटना के कारणों की अभी पड़ताल कर रही है. घटना का जो कारण सामने आएगा, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
- डॉ. ओ पी सिंह, एसएसपी