झांसीः प्यार में पागल इंसान क्या-क्या कर बैठता है. उसे इसका अंदाजा खुद भी नहीं रहता है. ऐसा ही मामला जिले में देखने को मिला है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि प्रेमिका की चाहत में युवक ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर खुद को लापता करने, ब्लेड से घाव बनाने व जान से मारने की धमकी का षडयंत्र रच लिया था.
मऊरानीपुर के कोतवाल सतीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि मोहल्ला कटरा निवासी हिमांशु श्रीवास पुत्र प्रेम नारायण ने गत 6 जनवरी को प्रार्थना दिया. पत्र में उसने बताया कि उसके भाई हिर्तिक के फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. अब उसके भाई का अपहरण हो गया है. उसने अपने भाई की हत्या की आशंका जताई. इस पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी करते हुए उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगवा दिया. उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन के दौरान हिर्तिक एक जगह घायल हालत में पाया गया. सर्विलांस ने अपनी खोजबीन की तो पुलिस के सामने कुछ और ही निकलकर सामने आया.
कोतवाल ने बताया कि सर्विलांस द्वारा मिली जांच में जब हिर्तिक व उमेश सेन के अलावा 2 नाबालिग दोस्तों से कड़ाई से पूछताछ की गई. पुलिस की पूछताछ में पूरा मामला ही उल्टा निकल गया. उन्होंने बताया कि हिर्तिक श्रीवास का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. फोन पर उसकी लंबी बातें होती थी. जब हिर्तिक ने युवती से शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने साफ इंकार कर दिया. इससे नाराज हिर्तिक ने अपने मित्र उमेश व दो अन्य नाबालिग दोस्तों के साथ साजिश रचते हुए फर्जी सिम निकलवाई. पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूलते हुए जुर्म कबूल कर लिया. कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि चारों के खिलाफ धारा 193, 204, 205, 419, 468, 471, 120 बी व 66 डी आईं टी, के तहत केस दर्ज कर सभी आरोपियों को संबंधित कानूनी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस 6 दिन तक दौड़ती रही.
यह भी पढ़ें- attacking police in Mathura: वाहन चोर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव, दो सिपाही घायल