ETV Bharat / state

LIVE UPDATES: सीएम योगी ने 'उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन' का किया शुभारंभ - CM yogi adityanath in bundelkhand

सीएम योगी.
सीएम योगी.
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 1:49 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 5:26 PM IST

15:04 June 30

सीएम योगी ने कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

कोरोना पर सीएम योगी ने लोगों जागरूक करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना माहमारी फैली है, लेकिन पूरा देश पीएम मोदी के नेतृत्व में आज सुरक्षित है. प्रदेश में अनलॉक-2 बुधवार से शुरू हो रहा है. इसके साथ ही सीएम योगी ने सभी से अनुरोध किया कि सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करें, ताकि हर हाल में संक्रमण से बचा जा सके.  

साथ ही कहा कि लोगों को बुदेलखंड में रोजगार मिलेगा. इन योजनाओं के तहत लोगों को नए अवसर मिलेंगे. इसके साथ सभी लोगों को इन परियोजनाओं से जुड़े रहने का संकल्प लेना है. 

14:58 June 30

झांसी, महोबा और ललितपुर को मिलेगा परियोजनाओं का फायदा

सीएम योगी ने संबोधन के दौरान कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का 40 प्रतिशत काम पूरा हुआ है. अब बेरोजगारी भी दूर होगी और क्षेत्र का विकास भी होगा. बुंदेलखंड आत्मनिर्भरता का केंद्र बनेगा.  डिफेंस कॉरिडोर का काम भी जल्द पूरा होगा. ललितपुर में 16 योजनाओं का शुभआरंभ हो रहा है. झांसी के 644 गांव में 10 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. वहीं महोबा में 364 गांवों में 5 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है.  

14:51 June 30

'हर घर नल का जल' योजना का लोगों को मिलेगा लाभ

सीएम योगी का संबोधन.

सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर नल का जल योजना से बुंदेलखंड के हर घर में अब पानी पहुंचेगा. आजादी के बाद से बुदेलखंड उपेक्षित रहा, लेकिन अब महिलाओं को पानी लेने के लिए दूर-दूर नहीं जाना पड़ेगा. 2 साल में इस परियोजना को साकार किया जाएगा. हर घर में लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिलेगा. पीएम मोदी ने इसकी नींव रखी थी अब इसको आगे बढ़ाना है.  

साथ ही सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड में हर साल जल संकट रहता है. पानी के लिए बूंद-बूंद की कीमत लोगों ने जानी है. पानी की एक-एक बूंद की कीमत लोगों को समझनी होगी. पानी के संरक्षण के लिए सभी को सहयोग करना होगा. वास्तव में ये योजना पहले ही आनी चाहिए थी, बुदेलखंड में अब विकास होगा. बेरोजगारी की समस्या का भी समाधान हो रहा है और क्षेत्र की बाकी समस्याओं को भी हल किया जाएगा. 

14:35 June 30

उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन की गई लॉन्च

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन' का शुभारंभ कर दिया है. झांसी, महोबा और ललितपुर के लोगों को मिलेगा इसका लाभ. 

14:11 June 30

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद

मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 2022 तक यूपी के हर घर में पानी पहुंचाने का संकल्प लिया है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंद्रहवां वित्त आयोग तीस हजार करोड़ रुपये राज्यों को सिर्फ पानी और स्वच्छता के लिए देने जा रहा है.

13:53 June 30

 'उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन' का शुभारंभ करने के लिए सीएम योगी झांसी में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. 15 स्थलों की योजनाओं का भूमिपूजन सम्पन्न हो गया है और कुछ ही देर में सीएम योगी योजना को लॉन्च करेंगे.  बता दें, इस कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद सीएम योगी झांसी मेडिकल कॉलेज का भी दौरा करेंगे. 

13:25 June 30

LIVE: सीएम योगी पहुंचे झांसी

झांसी: बुंदेलखंड में आजादी के बाद से ही चली आ रही पीने के पानी की समस्या खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 'उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन' लॉन्च करने जा रहे हैं. सीएम योगी झांसी से इस योजना का शुभारंभ कर रहे हैं. यह योजना को चार चरणों में पूर्ण किया जाएगा. पहले चरण में बुंदेलखंड क्षेत्र को कवर किया जा रहा है. इसमें भी सबसे पहले झांसी, महोबा और ललितपुर को पानी मिलेगा.

93 विभिन्न योजनाओं का बनाया गया है डीपीआर
हर घर को नल का जल पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ने पहले ही राज्य पेयजल योजना की शुरुआत की थी. बुंदेलखंड जिले के हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए चयनित कंसल्टेंट्स की मदद से सतही स्रोत आधारित 93 विभिन्न परियोजनाओं और कुछ क्षेत्रों में भूगर्भ जल आधारित परियोजनाओं के लिए डीपीआर बनवाया गया है. डीपीआर की संभावित लागत 10,131.92 करोड़ रुपये प्रस्तावित है. इस परियोजना से 67 लाख लोग लाभान्वित होंगे.

बता दें, प्रधानमंत्री ने हर घर जल की लॉन्चिंग की. उस योजना को मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन से जोड़ते हुए बुंदेलखंड को पहले चरण में लिया है. प्राथमिकता के आधार पर हर घर को जल मिले और प्रदेश का सर्वांगीण विकास पर सीएम का जोर है.

15:04 June 30

सीएम योगी ने कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

कोरोना पर सीएम योगी ने लोगों जागरूक करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना माहमारी फैली है, लेकिन पूरा देश पीएम मोदी के नेतृत्व में आज सुरक्षित है. प्रदेश में अनलॉक-2 बुधवार से शुरू हो रहा है. इसके साथ ही सीएम योगी ने सभी से अनुरोध किया कि सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करें, ताकि हर हाल में संक्रमण से बचा जा सके.  

साथ ही कहा कि लोगों को बुदेलखंड में रोजगार मिलेगा. इन योजनाओं के तहत लोगों को नए अवसर मिलेंगे. इसके साथ सभी लोगों को इन परियोजनाओं से जुड़े रहने का संकल्प लेना है. 

14:58 June 30

झांसी, महोबा और ललितपुर को मिलेगा परियोजनाओं का फायदा

सीएम योगी ने संबोधन के दौरान कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का 40 प्रतिशत काम पूरा हुआ है. अब बेरोजगारी भी दूर होगी और क्षेत्र का विकास भी होगा. बुंदेलखंड आत्मनिर्भरता का केंद्र बनेगा.  डिफेंस कॉरिडोर का काम भी जल्द पूरा होगा. ललितपुर में 16 योजनाओं का शुभआरंभ हो रहा है. झांसी के 644 गांव में 10 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. वहीं महोबा में 364 गांवों में 5 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है.  

14:51 June 30

'हर घर नल का जल' योजना का लोगों को मिलेगा लाभ

सीएम योगी का संबोधन.

सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर नल का जल योजना से बुंदेलखंड के हर घर में अब पानी पहुंचेगा. आजादी के बाद से बुदेलखंड उपेक्षित रहा, लेकिन अब महिलाओं को पानी लेने के लिए दूर-दूर नहीं जाना पड़ेगा. 2 साल में इस परियोजना को साकार किया जाएगा. हर घर में लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिलेगा. पीएम मोदी ने इसकी नींव रखी थी अब इसको आगे बढ़ाना है.  

साथ ही सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड में हर साल जल संकट रहता है. पानी के लिए बूंद-बूंद की कीमत लोगों ने जानी है. पानी की एक-एक बूंद की कीमत लोगों को समझनी होगी. पानी के संरक्षण के लिए सभी को सहयोग करना होगा. वास्तव में ये योजना पहले ही आनी चाहिए थी, बुदेलखंड में अब विकास होगा. बेरोजगारी की समस्या का भी समाधान हो रहा है और क्षेत्र की बाकी समस्याओं को भी हल किया जाएगा. 

14:35 June 30

उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन की गई लॉन्च

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन' का शुभारंभ कर दिया है. झांसी, महोबा और ललितपुर के लोगों को मिलेगा इसका लाभ. 

14:11 June 30

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद

मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 2022 तक यूपी के हर घर में पानी पहुंचाने का संकल्प लिया है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंद्रहवां वित्त आयोग तीस हजार करोड़ रुपये राज्यों को सिर्फ पानी और स्वच्छता के लिए देने जा रहा है.

13:53 June 30

 'उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन' का शुभारंभ करने के लिए सीएम योगी झांसी में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. 15 स्थलों की योजनाओं का भूमिपूजन सम्पन्न हो गया है और कुछ ही देर में सीएम योगी योजना को लॉन्च करेंगे.  बता दें, इस कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद सीएम योगी झांसी मेडिकल कॉलेज का भी दौरा करेंगे. 

13:25 June 30

LIVE: सीएम योगी पहुंचे झांसी

झांसी: बुंदेलखंड में आजादी के बाद से ही चली आ रही पीने के पानी की समस्या खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 'उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन' लॉन्च करने जा रहे हैं. सीएम योगी झांसी से इस योजना का शुभारंभ कर रहे हैं. यह योजना को चार चरणों में पूर्ण किया जाएगा. पहले चरण में बुंदेलखंड क्षेत्र को कवर किया जा रहा है. इसमें भी सबसे पहले झांसी, महोबा और ललितपुर को पानी मिलेगा.

93 विभिन्न योजनाओं का बनाया गया है डीपीआर
हर घर को नल का जल पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ने पहले ही राज्य पेयजल योजना की शुरुआत की थी. बुंदेलखंड जिले के हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए चयनित कंसल्टेंट्स की मदद से सतही स्रोत आधारित 93 विभिन्न परियोजनाओं और कुछ क्षेत्रों में भूगर्भ जल आधारित परियोजनाओं के लिए डीपीआर बनवाया गया है. डीपीआर की संभावित लागत 10,131.92 करोड़ रुपये प्रस्तावित है. इस परियोजना से 67 लाख लोग लाभान्वित होंगे.

बता दें, प्रधानमंत्री ने हर घर जल की लॉन्चिंग की. उस योजना को मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन से जोड़ते हुए बुंदेलखंड को पहले चरण में लिया है. प्राथमिकता के आधार पर हर घर को जल मिले और प्रदेश का सर्वांगीण विकास पर सीएम का जोर है.

Last Updated : Jun 30, 2020, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.