झांसी: बुंदेलखंड में आजादी के बाद से ही चली आ रही पीने के पानी की समस्या खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 'उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन' लॉन्च करने जा रहे हैं. सीएम योगी झांसी से इस योजना का शुभारंभ कर रहे हैं. यह योजना को चार चरणों में पूर्ण किया जाएगा. पहले चरण में बुंदेलखंड क्षेत्र को कवर किया जा रहा है. इसमें भी सबसे पहले झांसी, महोबा और ललितपुर को पानी मिलेगा.
93 विभिन्न योजनाओं का बनाया गया है डीपीआर
हर घर को नल का जल पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ने पहले ही राज्य पेयजल योजना की शुरुआत की थी. बुंदेलखंड जिले के हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए चयनित कंसल्टेंट्स की मदद से सतही स्रोत आधारित 93 विभिन्न परियोजनाओं और कुछ क्षेत्रों में भूगर्भ जल आधारित परियोजनाओं के लिए डीपीआर बनवाया गया है. डीपीआर की संभावित लागत 10,131.92 करोड़ रुपये प्रस्तावित है. इस परियोजना से 67 लाख लोग लाभान्वित होंगे.
बता दें, प्रधानमंत्री ने हर घर जल की लॉन्चिंग की. उस योजना को मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन से जोड़ते हुए बुंदेलखंड को पहले चरण में लिया है. प्राथमिकता के आधार पर हर घर को जल मिले और प्रदेश का सर्वांगीण विकास पर सीएम का जोर है.